---विज्ञापन---
Special Ops से भी भौकाली हैं Netflix की ये 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, अभी करें स्ट्रीम

5 Best Suspense-Thriller: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर मूवीज आज ओटीटी पर खूब देखी जा रही है. दर्शकों ये फिल्में जमकर एंटरटेन भी करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद 5 जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में लेकर आए हैं. ओटीटी पर मौजूद ये इन पांचों फिल्म का सस्पेंस देख आप दृश्यम और स्पेशल ऑप्स की भी कहानी भूल जाएंगे. चलिए फटाफट आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं.

Mrs. Serial Killer- Netflix पर मौजदू फिल्म मिसेज सीरियल किलर साल 2020 में रिलीज हुई थी. ये एक जबर्दस्त थ्रिलर-ड्रामा फिल्म में हैं, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसपर लगातार कई चौंकाने वाले कत्ल करने का इल्जाम लगता है. डॉक्टर की पत्नी अपने पति को बेगुनाह साबित करने के लिए कुछ ऐसा करती है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

Anek- इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल के साथ ही जबर्दस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा. Netflix पर मौजूद इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक अंडर कवर एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जो नार्थईस्ट में एक मिशन को अंजाम देने जाता है.

Badla- क्राइम और थ्रिल से भरपूर Netflix की इस मूवी में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं. फिल्म में एक शादीशुदा महिला अपने पति की मौत के इल्जाम में फंस जाती हैं. फिल्म में तापसी पन्नू का जबरदस्त रोल देखने को मिलता है.

Dhokha: Round D Corner- नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में आपको कुछ अलग देखने को मिलेगा. फिल्म में आर माधवन, खुशहाली कुमार और अपारशक्ति खुराना लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी देखकर आप दंग रह जाएंगे. इसमें कई ऐसे सीन्स शामिल हैं, जिन्हें देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

Raat Akeli Hai- ‘रात अकेली है’ Netflix की एक शानदार क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. इसके अलावा इसमें श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, शिवानी रघुवंशी, निशांत दहिया, इला अरुण, स्वानंद किरकिरे और आदित्य श्रीवास्तव जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है.