Sunday, 9 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Naagin 7 समेत ये 6 सीरियल TV पर दस्तक देने को तैयार, एक में कमबैक करेंगी फेमस एक्ट्रेस

Upcoming TV Serials: टीवी सीरियल के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, छोटे पर्दे पर जल्द ही कई नए टीवी सीरियल और शो आने वाले हैं. आज हम आपको 6 ऐसे सीरियल और शो के बारे में बताने वाले हैं जो जल्द टीवी पर दस्तक देंगे.

Lakshmi Niwas: लिस्ट का अगला सीरियल फैमिली ड्रामा शो है, जिसका नाम 'लक्ष्मी निवास' है. जीटीवी पर आने वाले इस नए शो के लीड एक्टर अक्षिता मुद्गल और राघव तिवारी है. इस सीरियल में एक ज्वाइंट फैमिली की कहानी दिखाई जाएगी.

Tod Kar Dil Mera: स्टार प्लस पर आने वाले इस सीरियल के प्रोमो ने ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. सीरियल 'तोड़कर दिल मेरा' में आपको प्यार, धोखा और बदले की देखने को मिलेगी.

Naagin 7: एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल 'नागिन' का 7वां सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देगा. एकता कपूर ने 'नागिन 7' की नागिन के चेहरे से पर्दा उठा दिया है. इस बार एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आएंगी. अभी तक इस शो की टेलीकास्ट डेट सामने नहीं आई है.

Seher Hone Ko Hai: कलर्स टीवी पर 'नागिन 7' के अलावा सीरियल 'सहर होने को है' भी दस्तक देने वाला है. इस शो के साथ फेमस एक्ट्रेस माही विज टीवी पर अपना कमबैक कर रही हैं.

Laughter Chefs 3: लोगों के फेवरेट सेलेब्रिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स' का तीसरा सीजन जल्द ही टीवी पर आने वाला है. इस बार शो में गुरमीत चौधरी, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी और ईशा मालवीय नजर आने वाले हैं.

Jagaddhatri: जीटीवी पर ये नया सीरियल 10 नवंबर को टेलीकास्ट होने जा रहा है. एक्ट्रेस सोनाक्षी बत्रा शो के लीड रोल में होंगी. लोग इस शो के ऑन-एयर होने का इंतजार कर रहे हैं.

First published on: Nov 09, 2025 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.