Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

दिल और दिमाग में पैदा हो जाएगा डर, 8.4 IMDb रेटिंग के ओटीटी पर ट्रेंड कर रही ये सीरीज

MXPlayer Horror Web Series: अगर आप भी हॉरर और सुपरनैचुरल फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक ऐसी बेहतरीन और डरावनी वेब सीरीज है. ये सीरीज और भी ज्यादा डरावनी तब हो जाती है जब ये पता चलता है कि ये कोई फिक्शन नहीं बल्कि सच्ची घटना पर आधारित है. इस वेब सीरीज को देखने के लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा; आप इसे फ्री में देख सकते हैं.

हम जिस हॉरर वेब सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम 'भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री' है, जो पिछले साल 12 दिसंबर 2025 को MXPlayer पर रिलीज हुई थी.

'भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री' की कहानी भारत के पहले पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर गौरव तिवारी की जिंदगी और उनके द्वारा सुलझाए गए पैरानॉर्मल केस पर आधारित है.

इस सीरीज की शुरुआत एक सवाल के साथ होती है कि गौरव तिवारी को किसने मारा? हैरान करने वाली बात है कि सीरीज एंड भी इसी सवाल के साथ होता है.

सीरीज 'भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री' का हर एक एपिसोड अपने अंत के साथ एक नई मिस्ट्री छोड़कर जाता है, जिसका जवाब आपको सीरीज के अगले एपिसोड में मिलता है.

8 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज को रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. इस हॉरर सीरीज में एक्टर करण टैकर और कल्कि कोचलिन लीड रोल में हैं.

मर्डर मिस्ट्री, हॉरर केस और बहुत सारी भूतियां कहानी वाली इस सीरीज को IMDb पर 8.4 की रेटिंग मिली है. रिलीज के बाद से ही ये सीरीज MX Player के टॉप पर ट्रेंड कर रही है.

First published on: Jan 09, 2026 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.