---विज्ञापन---
Dhanush से पहले इन हैंडसम मुंडों के साथ जुड़ चुका है Mrunal Thakur का नाम, लिस्ट में हैं पूरे 8 नाम

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की लव लाइफ हमेशा से ही फैंस के बीच दिलचस्पी का विषय रही है. टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' से करियर की शुरुआत करने वाली मृणाल का नाम उनके शुरुआती दिनों से लेकर आज तक कई एक्टर्स, सिंगर्स और क्रिकेटर्स के साथ जोड़ा जा चुका है. कभी सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों की वजह से तो कभी उनके साथ सार्वजनिक तौर पर दिखने की वजह से, मृणाल के रिश्तों की खबरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं. आइए जानते हैं किन हस्तियों के साथ जुड़ा है एक्ट्रेस का नाम...

धनुष के साथ होगी शादी?- मृणाल ठाकुर का नाम इन दिनों सुपरस्टार धनुष के सात जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर तो यह भी चर्चाएं हो रही हैं कि दोनों फरवरी में शादी कर सकते हैं. हालांकि इन खबरों पर अभी तक धनुष और मृणाल ठाकुर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इसलिए फिलहाल इन खबरों को आधिकारिक नहीं माना सकता.

साउथ स्टार सुमंत- मृणाल ठाकुर का नाम बीते साल यानी 2025 में साउथ सिनेमा के एक्टर सुमनथ के साथ भी जुड़ा. खबरों में कहा गया कि वे दोनों काफी करीब हैं. रिश्ता शादी तक पहुंचने की खबरें भी सोशल मीडिया पर सामने आने लगीं थीं, लेकिन मृणाल ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था.

श्रेयस अय्यर- इसके अलावा, क्रिकेट के मैदान के स्टार श्रेयस अय्यर के साथ भी उनके लिंक-अप की खबरों ने साल 2025 में खूब जोर पकड़ा. हालांकि इसकी भी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई.

सिद्धांत चतुर्वेदी- फिल्म 'पिप्पा' की सफलता के बाद साल 2024 में मृणाल ठाकुर का नाम उनके को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जोड़ा गया. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि असल जिंदगी में भी उनके साथ होने के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि दोनों की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई.

रैपर बादशाह- साल 2023 में दीपावली की एक पार्टी के दौरान मृणाल ठाकुर और मशहूर रैपर बादशाह का एक वीडियो और फोटो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे थे. इसके बाद यह अफवाह उड़ गई कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि बाद में इसे केवल दोस्ती बताया गया.

अर्जित तनेजा- मृणाल ठाकुर का सबसे चर्चित रिश्ता टीवी एक्टर अर्जित तनेजा के साथ रहा. साल 2019 के दौरान 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर उनकी दोस्ती हुई. दोनों के रिश्ते की खूब चर्चाएं हुईं, लेकिन बाद में अर्जित ने मृणाल को दोस्त बताया.

शरद त्रिपाठी- इससे पहले साल 2015 में वह लेखक शरद त्रिपाठी के साथ 'नच बलिए' जैसे रियलिटी शो में नजर आई थीं. दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चाएं थीं, लेकिन आपसी मतभेदों के चलते दोनों के अलग होने के खबरें भी सामने आईं थी.

कुशाल टंडन- मृणाल का नाम टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ भी जुड़ा. सोशल मीडिया पर उनकी बॉन्डिंग को देखकर अक्सर फैंस ने उन्हें कपल माना, हालांकि दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को अपना बहुत अच्छा दोस्त ही बताया है.