---विज्ञापन---
‘श्रीकृष्ण’ रहे Nitish Bharadwaj की लाइफ पर क्यों मचा बवाल? बेटियों को पिता कहने में आती है घिन! पत्नी ने खोले राज

1988 में बी.आर चोपड़ा के निर्देशन बना मोस्ट पॉपुलर पौराणिक शो महाभारत बहुत बड़ा हिट रहा था. इस शो को लोगों ने काफी पसंद किया था और आज भी इसकी क्लिप लोग यूट्यूब पर देखना पसंद करते हैं. शो में भगवान श्रीकृष्ण के रोल में नितीश भारद्वाज नजर आए थे, जिन्होंने अपने किरदार से घर-घर पहचान हासिल की थी. वह अपने इस रोल के बाद से ही लोगों के दिलों में बस गए थे. हालांकि जितनी अच्छी उनकी प्रोफेशनल लाइफ थी, उतनी ही उथल पुथल भरी उनकी पर्सनल लाइफ थी. वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कई विवादों में फंसे हुए हैं.

दरअसल, 1991 में नितीश ने मोनिशा पाटिल से शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे थे. हालांकि उनकी शादीशुदा लाइफ अच्छी नहीं जा रही थी, जिसके कारण दोनों ने 2005 में तलाक ले लिया था और दोनों बच्चे मोनिशा के साथ रहने लगे थे. तलाक के चार साल बाद नितीश ने दोबारा शादी करने का फैसला किया और उन्होंने IAS ऑफिसर स्मिता गेट से शादी की. इस शादी से उन्हें दो जुड़वा बेटियां हुईं. पहली शादी की तरह उनकी दूसरी शादी भी लंबे वक्त तक नहीं टिक पाई और फिर 2019 में दोनों अलग हो गए.

हालांकि दूसरी शादी टूटने के बाद नितीश भारद्वाज टूट गए थे. वहीं उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी पर कई आरोप लगाए. एक्टर ने कहा कि उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया. साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया था कि उन्हें अपनी बेटियों से मिलने नहीं दिया जाता है और जिसके बाद कस्टडी को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है.

पर्सनल लाइफ में चल रहे बवाल को लेकर नितिश ने एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने कहा कि पर्सनल लाइफ के विवाद के कारण उनकी पूरी लाइफ में उथल पुथल मची हुई है. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि उनकी जुड़वा बेटियां उनसे नफरत करती हैं. उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा, "दूसरी शादी में मैंने हर तरह का गलत बर्ताव झेला है. अब हालात ऐसे हैं कि मेरे बच्चे मुझसे दूर कर दिए गए हैं. मेरी बेटियां मुझसे कहती हैं कि उन्हें मुझे पापा कहने में घिन आती हैं. नितीश ने अपनी पर्सनल लाइफ खराब होने के लिए दूसरी पत्नी स्मिता गेट को जिम्मेदार ठहराया है.

नितिश के इस पूरे बयान पर उनकी एक्स वाइफ स्मिता ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने नितीश की सभी आरोपों को इनकार किया है और कहा है कि, "नितीश ने कभी बच्चों की फीस नहीं भरी, न ही बच्चों की परवरिश में किसी भी तरह से फाइनेंशियल हेल्प की है. यहां तक कि स्मिता ने बताया कि नितीश चाहते थे कि मैं IAS की नौकरी छोड़ दूं और जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो सारी जिम्मेदारी उन्होंने मुझ पर डाल दी. स्मिता ने ये भी बताया कि नितीश उन्हें काफी परेशान करते थे और घर का खर्च नहीं उठाते थे, मुझे घर खर्च की जिम्मेदारी उठाने कहते थे और मुझसे पैसों का हिसाब मांगते थे. खुद उन्होंने ही मुझसे तलाक की मांग की थी.

स्मिता ने बताया कि नितीश कह रहे हैं कि 5 साल से वह बच्चों से नहीं मिले हैं, बल्कि 2024 में ही वह पुलिस और परिवार की मौजूदगी में बच्चों से मिले थे, बेटियां पिता को देखकर इमोशनल हो गई थीं. स्मिता ने कहा कि तलाक का मामला और बच्चों की कस्टडी का मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है और वह आखिर तक बच्चों के हक के लिए लड़ेंगी.