---विज्ञापन---
Last Summer से Dynamite Kiss तक, नवंबर में रिलीज होंगे ये 7 नए कोरियन ड्रामा

New Korean Drama: कोरियन ड्रामा लवर्स के लिए नवंबर का महीना बहुत ही खास होने वाला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि नवंबर में कई बड़े KDrama ओटीटी पर प्रीमियर होने वाले हैं. इसमें रोमांटिक कॉमेडी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक शामिल है. चलिए एक नजर प्रीमियर होने वाले 7 नए कोरियन ड्रामा पर डालते हैं.

Last Summer: फेमस एक्टर ली जे-वूक, चोई सुंग-यून और किम गन-वू स्टारर ये ड्रामा एक ऐसे आर्किटेक्ट की कहानी है, जो अमेरिका से कोरिया वापस लौटता है. जहां उसकी मुलाकात एक सरकारी कर्मचारी से होती है. इस ड्रामे के 2 एपिसोड पहले ही ViKi पर रिलीज हो गए हैं, तीसरा एपिसोड 8 नवंबर को आएगा.

Nice to Not Meet You: इस लिस्ट का रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'नाइस टू नॉट मीट यू' 3 नवंबर को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ था. इसके भी दो एपिसोड रिलीज हो गए हैं और तीसरा एपिसोड 10 नवंबर को रिलीज होगा.

The Manipulated: एक्टर जी चांग-वूक का नया ड्रामा 'द मैनिपुलेटेड' 5 नवंबर को डिज्नी+ पर रिलीज किया गया. इसके 4 एपिसोड रिलीज हो गए हैं. वहीं, पांचवां एपिसोड 13 नवंबर को रिलीज होगा.

Dear X: 'माय डीमन' फेम एक्ट्रेस किम यू-जंग का ड्रामा 'डियर एक्स' 6 नवंबर को ViKi प्रीमियर हुआ. इसके अब तक कुल 4 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. 5वां एपिसोड 13 नवंबर को रिलीज होगा.

LOVE.exe: मोस्ट पॉपुलर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'LOVE.exe' का प्रीमियर 13 नवंबर को होने वाला है. ये एक मॉडल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग स्टूडेंट की लव स्टोरी है.

No Next Life: ये एक फीमेल लीड ड्रामा है. इसमें 40 से अधिक उम्र की 3 सहेलियों की कहानी दिखाई जाती है, जो घर के काम, मां बनने की ड्यूटी और खाली बैठे रहने से थक जाती हैं. फिर अपने जीवन में कुछ नया शुरू करती है. यह ड्रामा 10 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

Dynamite Kiss: हमारी लिस्ट की एक और रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'डायनामाइट किस' है. इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जाती है जो कंपनी में जॉब पाने के लिए एक बच्चे की मां होने का नाटक करती है. यह ड्रामा 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.