Sunday, 19 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

JioHotstar की इन टॉप 5 कॉमेडी फिल्मों के साथ मूड को करें लाइट, तीसरी वाली कर देगी लोट-पोट

JioHotstar Top 5 New Comedy Films: ओटीटी लवर्स के लिए हमारे पास एक खुशखबरी है. अगर आप भी इस बार अपना दिवाली का त्योहार अपने परिवार वालों के साथ मना रहे हैं और इस दौरान अपने खाली समय में कुछ अच्छी और लाइट हार्टेड सीरीज देखने की सोच रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए ऐसी ही 5 टॉप कॉमेडी फिल्में हैं, जो इस समय जियोहॉटस्टार पर काफी ट्रेंड कर रही हैं. चलिए इस लिस्ट पर नजर डालते हैं...

Subham: ये मूवी इसी साल रिलीज हुई तेलुगु भाषा की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जिसमें आपको समंथा रुथ प्रभू, हर्षित रेड्डी, गविरेड्डी श्रीनिवास, चरण पेरी, श्रिया कोंथम, श्रावणी लक्ष्मी और शालिनी कोंडेपुडी लीड एक्टर में मिलेंगे.

Hridaya Poorvam: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ये फिल्म बहुत ही लाइट हार्टेड और मजेदार है. इसी साल रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

Pakka Commercial: रिलीज हुई ये फिल्म 2022 में एक फुल ऑफ मास और कॉमेडी मूवी है. जिसमें आपको एक्टर गोपीचंद और राशी खन्ना की बेहतरीन कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

Tourist Family: ये एक तमिल भाषा की फैमिली फिल्म है. इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जो अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए अपना घर छोड़कर दूसरी जगह चले जाते हैं. इस फिल्म में योगालक्ष्मी, मिथुन जय शंकर, सिमरन और एम. शशिकुमार मुख्य रोल में हैं.

Soppana Sundari: ये तमिल भाषा की एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें महिलाओं के मुद्दों को उठाया गया है. फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली, दीपा शंकर और थेन्ट्रल रघुनाथन लीड रोल में हैं.

First published on: Oct 19, 2025 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.