---विज्ञापन---
JioHotstar और Prime Video पर 5 सबसे धमाकेदार वेब सीरीज, सस्पेंस, थ्रिल और क्राइम का मिलेगा डबल डोज

अगर आप भी इस वीकेंड कुछ धमाकेदार देखने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपके लिए ओटीटी की 5 सबसे दमदार सीरीज लेकर आए हैं, जिन्हें आप घर बैठे आराम से एन्जॉय कर सकते हैं. सस्पेंस-थ्रिल और क्राइम से भरपूर ये सीरीज आपको बेहद पसंद आएंगी. चलिए जानते हैं.

Farzi- ये एक जबरदस्त ब्लैक कॉमेडी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमे शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन, राशी खन्ना और भुवन अरोड़ा लीड फ्रोल में है. इस सीरीज की कहानी निराश कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नकली मुद्रा बनाने का निर्णय लेता है. 8-एपिसोड वाली इस धाकड़ सीरीज को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Asur- असुर एक कमाल की साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है. अबतक इसके दो सीजन आ चुके हैं. इसका पहला सीजन साल 2020 में और दूसरा सीजन 2023 में रिलीज हुआ है. सीरीज में अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा और अमेय वाघ के साथ अरशद वारसी और बरुण सोबती लीड रोल में हैं. इसे आप JioHotstar पर देख सकते हैं.

Made in Heaven- मेड इन हेवन एक ऐसी वेब सीरीज है, जो दिल्ली में स्थित दो वेडिंग प्लानरों, तारा और करन की कहानी दिखाती है. इस सीरीज की कहानी देखकर काफी कुछ सिखने को मिलता है. अबतक इसके दो सीजन आ चुके हैं. इसे आप Amazon Prime Video प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Dahaad- 8 एपिसोड की सीरीज 'दहाड़' एक शानदार क्राइम-ड्रामा है, जिसमें एक छोटे कस्बे के पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर अंजली भाटी और उनके सहयोगियों के जीवन को दर्शाया गया है. इसकी शुरुआत होती है जब पब्लिक बाथरूम में एक के बाद एक कई महिलाएं रहस्यमई तरीके से मृत पाई जाती हैं और सब-इंस्पेक्टर अंजली भाटी को इसके जांच का काम सौंपा जाता है. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है. इसे आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

The Night Manager- द नाइट मैनेजर एक एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, जो ब्रिटिश सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का रीमेक है. इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला लीड रोल में हैं. साथ ही तिलोत्तमा शोम, रवि बहल, शाश्वत चटर्जी भी शामिल हैं. अगर आप सस्पेंस और एक्शन से भरपूर कुछ देखना चाहते हैं, तो एक बार ये सीरीज जरूर देख लें. इसे आप JioHotstar पर देख सकते हैं.