Thursday, 4 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

JioHotstar पर जरूर देखें ये 6 थ्रिलर फिल्में, 5 नंबर वाली मूवी खड़ें करेगी रोंगटे

JioHotstar Thriller Films: अगर आप भी क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हमारे पास आपके लिए 6 ऐसी क्राइम थ्रिलर फिल्में हैं, जिन्हें देख आपका दिमाग भी घूम जाएगा. आपको ये सातों फिल्में JioHotstar पर देखने को मिल जाएंगी.

obinhood: साल 2024 की क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म डकैती एक्शन मूवी है. फिल्म में तेलुगु स्टार नितिन के साथ श्रीलीला, वेनेला किशोर, राजेंद्र प्रसाद और देवदत्त नागे लीड रोल में हैं. फिल्म में थ्रिलर के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.

Holy Night Demon Hunters: इसी साल रिलीज हुई ये फिल्म एक एक्शन हॉरर मूवी है. इस फिल्म की कहानी 'होली नाइट' के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सुपरनेचुरल पावर के लिए खास है. मूवी के हीरो मा डोंग-सियोक हैं.

Elevation: यह हॉलीवुड की पोस्ट-एपोकैलिप्टिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसमें एक्टर एंथनी मैकी, मोरेना बैकारिन और मैडी हसन लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 2024 की हिट फिल्म है.

Twilight Of The Warriours Walled In: ये एक चाइनीज एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसमें एक्टर लुई कू, सैममो हंग, रिची जेन, रेमंड लैम, टेरेंस लाउ और केनी वोंग लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी.

Crime Scene: ये तेलुगु भाषा की डार्क क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसका नाम 'भामकलापम' है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म को हिंदी में 'क्राइम सीन' नाम से रिलीज किया गया है.

Crime Scene: ये तेलुगु भाषा की डार्क क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसका नाम 'भामकलापम' है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म को हिंदी में 'क्राइम सीन' नाम से रिलीज किया गया है.

First published on: Nov 30, 2025 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.