Sunday, 19 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

JioHotstar पर ट्रेंड हो रहा हैं ये 5 फिल्में-सीरीज, वीकेंड पर करें बिंज वॉच

JioHotstar 6 Trending Movies-Series: ओटीटी लवर्स के लिए अक्टूबर का महीना बहुत ही मजेदार साबित हो रहा है. इस महीने कई नई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं. इनमें कई फिल्में और सीरीज JioHotstar पर रिलीज हुई हैं, जो इस समय प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रेंड कर रही हैं. चलिए एक नजर JioHotstar की ट्रेंडिंग लिस्ट पर डालते हैं...

Search The Naina Murder Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा की हाल ही में रिलीज हुई मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज इस समय जियो हॉटस्टार की JioHotstar की ट्रेंडिंग लिस्ट पर सबसे ऊपर है. सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं.

Final Destination 6: ये फिल्म हॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'Final Destination' का 6वां पार्ट है. इस फिल्म की कहानी 6 दशक पहले के ऐरा पर आधारित है. फिल्म में टोनी टॉड, ब्रेक बैसिंगर, रिचर्ड हार्मन और कैटिलिन सांता जुआना जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं.

How to Train Your Dragon: हॉलीवुड की पॉपुलर एनिमे फिल्म 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' भी इस हफ्ते 13 अक्टूबर को JioHotstar पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में निको पार्कर, निक फ्रॉस्ट और जूलियन डेनिसन जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में हैं.

Jujutsu Kaisen: यह जापानी एनिमे फिल्म है जो हाल ही में JioHotstar पर रिलीज हुई है. Gen Z ऑडियंस के बीच इस एनिमे फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है.

The Trial 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की सुपरहिट सीरीज The Trial का ये दूसरा सीजन है. ये सीरीज रिलीज होने के साथ JioHotstar पर ट्रेंड होने लगी और अभी भी टॉप की लिस्ट में शामिल है.

First published on: Oct 18, 2025 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.