---विज्ञापन---
JioCinema पर मुफ्त में देखें ये साइको थ्रिलर वेब सीरीज, आखिरी वाली का क्लाइमैक्स देख हिल जाएगा दिमाग

जियो सिनेमा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार वेब सीरीज मौजूद हैं. अगर आप साइको क्राइम थ्रिलर जॉनर देखना पसंद करते हैं, तो जियो सिनेमा की ये वेब सीरीज आपको बहुत पसंद आने वाली हैं. इनमें भर-भर कर सस्पेंस है.

लखन लीला भार्गव: सबसे पहले हम बात करेंगे रवि दुबे स्टारर वेब सीरीज 'लखन लीला भार्गव'की. जिसमें वह एक वकील लखन के रोल में नजर आते हैं. इस सीरीज में वह एक नया केस सुलझाते हुए नजर आते हैं और केस आपको हैरान कर देगा.

कालकूट: विजय वर्मा स्टारर वेब सीरीज कालकूट जियो सिनेमा की बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है. इस सीरीज में विजय ने एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया है, जो कि एक एसिड अटैक सर्वाइवर का केस हाथ में लेते हैं. केस के दौरान कई राज सामने आते हैं. सीरीज का अंत हैरान करने वाला है.

द गोन गेम: वेब सीरीज द गोन गेम एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जो कि फैमिली सीक्रेट्स और एक नकली मौत के बारे में है.

कैंडी: कैंडी वेब सीरीज में एक गहरा रहस्य देखने को मिलेगा. जो कि एक स्टूडेंट के मर्डर और ड्रग रैकेट के बारे में है. इस सीरीज में ऋचा चड्ढा और रोनित रॉय नजर आए हैं.

असुर: वहीं, आखिर में वेब सीरीज असुर का नाम है. बरुण सोबती और अरशद वारसी स्टारर इस वेब सीरीज को देख दिमाग हिल जाएगा. इस सीरीज में कई मर्डर्स की गुत्थी सुलझाते हुए बरुण और अरशद दिखेंगे. वहीं, सीरीज की एंडिंग हैरान करने वाली है. इसके दो पार्ट्स अभी तक रिलीज हो चुके हैं.