---विज्ञापन---
Ikkis Star cast Fees:धर्मेंद्र से अगस्त्य नंदा तक, जानें किसने इक्कीस के लिए वसूली सबसे ज्यादा फीस

Ikkis Star cast Fees: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में फिल्म इक्कीस से डेब्यू करने जा रहे हैं. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र भी अहम रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया दिखाई देंगी. वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट ने कितनी फीस ली है. चलिए जानते हैं.

अगस्त्य नंदा: अगस्त्य नंदा फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. वह एक आर्मी ऑफिसर सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल का रोल अदा करेंगे. एशियानेट की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए उन्होंने 70 लाख रुपये लिए हैं.

जयदीप अहलावत: जयदीप अहलावत भी फिल्म में एक अहम रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस मूवी के लिए 50 लाख रुपये लिए हैं.

सिमर भाटिया: इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. इस मूवी का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. वहीं, फिल्म के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये लिए थे.

सिमर भाटिया: अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया इक्कीस से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस मूवी के लिए रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 5 लाख रुपये फीस ली है.

फिल्म को लेकर बात करें तो यह मूवी परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के बारे में है. जिन्होंने साल 1971 में भारत पाकिस्तान वॉर में एक अहम रोल निभाया था. उस दौरान वह महज 21 साल के थे. बता दें कि फिल्म पहले 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन रणवीर सिंह की धुरंधर लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. जिसके कारण इसकी रिलीज डेट टाल कर 1 जनवरी कर दी गई.