Friday, 26 December, 2025

---विज्ञापन---

Happy New Year 2026: नए साल के मौके पर रिलीज होंगी ये 7 धांसू फिल्में, 5 के बीच होगी आर-पार की लड़ाई

2026 Movies: एंटरटेनमेंट के नजरिए से साल 2026 काफी खास होने वाला है. इस साल बॉक्स ऑफिस पर मूवीज की भरमार देखने को मिलेगी. 2026 में कई बड़ी-बड़ी फिल्में लाइनअप हैं, जिसमें धुरंधर 2, दृश्यम 3, और टॉक्सिक जैसी फिल्में शामिल हैं. वहीं साल के पहले महीने में ही आपको सरप्राइज मिलने जा रहा है. आइए जनवरी 2026 में रिलीज हो रहीं 7 धांसू फिल्मों के बारे में जानते हैं.

इक्कीस (Ikkis)- इस लिस्ट सबसे पहले नंबर पर धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल स्टारर फिल्म इक्कीस है. ये फिल्म एक ऐसे भारतीय सैनिक की कहानी दिखाती है, जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपने देश के लिए अपना सबकुछ हयोछावर कर दिया. फिल्म 1 जनवरी 2026 को नए साल के मौके पर रिलीज होगी. इसे श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं.

द राजा साब (The Raja Saab)- ये एक जबरदस्त रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें साउथ स्टार प्रभास, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होनी हैं. ये एक पैन इंडियन फिल्म है, जिसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया जाएगा.

बॉर्डर 2 (Border 2)- सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का भी इंतजार खत्म होने वाला है. इस बार फिल्म में सनी देओल के साथ ही दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी लीड में नजर आने वाले हैं. फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है.

हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट (Haunted 3D: Ghosts of the Past)- ये एक जबरदस्त हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जो 30 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है. फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे लीड रोल में हैं. इसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है.

मन शंकरा वारा प्रसाद गारू (Mana Shankara Vara Prasad Garu)- एक्शन से भरपूर ये साउथ फिल्म 12 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है. फिल्म में चिरंजीवी, नयनतारा, दग्गुबती वेंकटेश, कैथरीन ट्रेसा जैसे शानदार स्टार्स नजर आने वाले हैं. ये फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज होगी.

जन नायगन (Jana Nayagan)- साउथ की इस फिल्म में थलापति विजय, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बीजू, प्रकाश राज, गौतम मेनन, प्रियामणि जैसे स्टार्स शामिल हैं. ये एक जबरदस्त पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है. फिल्म तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है.

पराशक्ति (Parasakthi)- तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही फिल्म ‘पराशक्ति’ एक जबरदस्त पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 10 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में शिवकार्तिकेयन, श्रीलीला, जयम रवि, अथर्व मुरली लीड रोल में हैं.

First published on: Dec 26, 2025 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.