---विज्ञापन---
Happy New Year 2026: January में रिलीज होंगे ये K-Drama, सिर्फ एक्शन नहीं, रोमांस और सस्पेंस भी मिलेगा फुल

Upcoming Korean Drama In January: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. पूरी दुनिया नए वर्ष का धूमधाम से स्वागत कर रही है. वहीं, जनवरी में कई शानदार कोरियर ड्रामा रिलीज होने वाले हैं. जिसमें एक्शन, रोमांस और सस्पेंस भी भरपूर मिलने वाला है. तो चलिए एक नजर डालते हैं उन कोरियन ड्रामा पर.

द जज रिटर्न्स: साल 2026 में कोर्टरूम ड्रामा द जज रिटर्न्स का पहला सीजन रिलीज होने वाला है. इसका पहला एपिसोड 2 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म विकी पर आएगा.

टू माई बीलव्ड थीफ: टू माई बीलव्ड थीफ, एक फैंटसी रोमांटिक कोरियन ड्रामा है. जिसमें एक लड़की और एक प्रिंस के बारे में दिखाया जाएगा. यह ड्रामा 3 जनवरी 2026 को रिलीज होगा.

स्प्रिंग फीवर: लिस्ट में तीसरा शो स्प्रिंग फीवर है. यह भी एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा होने वाला है. इस शो कि कहानी एक लड़की के बारे में है, जो सियोल में बुरे एक्सपीरियंस के बाद दूसरे शहर शिफ्ट होती है. यह शो 5 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.

कैन दिस लव बी ट्रांसलैटेड: कैन दिस लव बी ट्रांसलैटेड में किम सो ह्यून और गो यून जंग नजर आने वाले हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा होगा. यह 16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है.

नौ टेल टू टेल: नौ टेल टू टेल भी एक फैंटसी कोरियन ड्रामा है, जो कि 16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.

अंडरकवर मिस हॉन्ग: अंडरकवर मिस हॉन्ग भी जनवरी 2026 को रिलीज होगा. यह शो एक टॉप एजेंट के बारे में है. यह नेटफ्लिक्स पर 17 जनवरी को रिलीज होगा.

पॉजीटिवली योर्स: पॉजीटिवली योर्स, एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जो कि 17 जनवरी 2026 को विकी पर रिलीज होगा.