Monday, 12 January, 2026

---विज्ञापन---

‘Adolescence से The Secret Agent तक’, OTT पर देखें Golden Globe Awards जीतने वाली ये फिल्में और सीरीज

Golden Globe Awards 2026: लॉस एंजिल्स में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 का आयोजन किया गया. 83वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में तमाम फिल्मों और सीरीज ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए. वहीं, 2025 की जिन फिल्मों और सीरीज ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीते हैं, वह ओटीटी पर कहां देख सकते हैं. चलिए जानते हैं.

एडोलसेंस: एडोलसेंस एक बेहतरीन वेब सीरीज है, जो कि 13 साल के एक बच्चे के बारे में है, जिसपर अपने स्कूलमेट का मर्डर करने का आरोप होता है. इस शानदार सीरीज के लीड एक्टर ओवेन कूपर को बेस्ट मेल एक्टर टीवी ड्रामा के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. वहीं, इस शानदार सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द सीक्रेट एजेंट: द सीक्रेट एजेंट फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है, जिसके एक्टर वैगनर मौरा ने बेस्ट एक्टर ड्रामा के लिए अवॉर्ड हासिल किया है. इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

सेंटिमेंटल वैल्यू: लिस्ट में सेंटिमेंटल वैल्यू फिल्म का नाम भी शामिल है. इस मूवी के एक्टर स्टेलन स्कार्सगार्ड को बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

हैमनेट: साल 2025 की ड्रामा सीरीज हैमनेट ने भी गोल्डन ग्लोब में बाजी मारी है. इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

वन बैट आफ्टर अनदर: वन बैट आफ्टर अनदर के डायरेक्टर पॉल थॉमस एंडरसन को बेस्ट डायरेक्टर का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. इस ड्रामा थ्रिलर फिल्म को आप एप्पल टीवी और प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिप्शन के बाद देख सकते हैं.

द पिट: द पिट एक ड्रामा सीरीज है और इसके एक्टर नोआ वाइल को बेस्ट बेस्ट एक्टर टीवी सीरीज के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 12, 2026 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.