---विज्ञापन---
Ananya Panday ने धूमधाम से किया गणपति बप्पा का वेलकम, देखें तस्वीरें

Ganesh Chaturthi 2025: आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस शुभ मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी अपने घर गणपति महाराज को लेकर आई हैं। उन्होंने धूमधाम से भगवान गणेश का वेलकम किया है।

अनन्या पांडे काफी धार्मिक हैं, ये तो कई बार देखने को मिला है। पिछले दिनों ही उन्हें अपने भाई अहान पांडे की फिल्म सैयारा की सफलता के लिए जयपुर के फेमस हनुमान मंदिर में दर्शन करते देखा गया था। अब एक्ट्रेस गणेश भगवान को अपने घर लाई हैं।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अनन्या पांडे के साथ में उनकी पूरी फैमिली भी गणपति बप्पा का वेलकम कर रही है। एक्ट्रेस के पापा चंकी पांडे, मां भावना पांडे और छोटी बहन भी तस्वीरों में है।

जाहिर है कि गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिन तक सेलिब्रेट किया जाएगा। अनन्या ने अपने घर में गणपति की बेहद ही खूबसूरत मूर्ति स्थापित की है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने मंदिर को व्हाइट और पिंक फूलों से डेकोरेट किया है।

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अनन्या पांडे भी एथनिक लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है। साथ में बड़ी ही खूबसूरती से दुपट्टा डाला है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन रखा है। वहीं माथे पर लगा टीका उनकी अटूट भक्ति को दिखा रहा है।

तस्वीरों में अनन्या पांडे और उनके पेरेंट्स के अलावा उनके कुछ करीबी लोग भी नजर आ रहे हैं। वह सभी भगवान गणेश जी की मूर्ति के सामने खड़े होकर तस्वीरें क्लिक कराते हुए नजर आ रहे हैं।

अनन्या पांडे जो गणेश भगवान की मूर्ति लेकर आई हैं, वह बेहद ही खूबसूरत है। पिंक रंग में रंगी गणपति महाराज की मूर्ति का श्रृंगार बेहद खूबसूरत है। वहीं एक्ट्रेस ने भगवान को सफेद गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया है। उन्हें पिंक गुलाब और गेंदे के फूलों की माला पहनाई हुई है।

गौरतलब है कि अनन्या पांडे हर साल ही गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'मेरे फेवरेट बप्पा का घर में स्वागत है।'