Sunday, 23 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

वेडनेसडे सीजन 2 से लेकर द नैना मर्डर केस तक, इस वीकेंड देखें ये 7 वेब सीरीज, 5वीं बिल्कुल न करें मिस

OTT Web Series: आज हम आपके लिए ओटीटी की 7 बड़ी ही शानदार वेब सीरीज लेकर आए हैं. वैसे तो ओटीटी पर कई तरह की वेब सीरीज मौजूद हैं. लेकिन इन सीरीज की कुछ बात ही अलग है. आप इन्हें घर बैठे आराम से इस वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं. इन सीरीज में आपको शानदार सस्पेंस, थ्रिल और रियल लाइफ ड्रामा भी देखने को मिलेगा.

द नैना मर्डर केस- इस सीरीज की कहानी एसीपी संयुक्ता दास के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटी सी बच्ची 'नैना' की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने के काम में लग जाती है. इस दौरान संयुक्ता को कई तरह ही समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. सीरीज में एसीपी संयुक्ता दास का किरदार एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने निभाया है. थ्रिल से भरपूर इस सीरीज को आपको जरूर देखना चाहिए. इसकी कहानी आपको Jio Hotstar पर मिल जाएगी.

जमुना पार सीजन 2- पॉलिटिक्स, रिलेशनशिप और कॉर्पोरेट लाइफ की कहानी दिखाती इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आ गया है. सीरीज में दिल्ली जैसे शहर की सच्ची कहानी दिखाई जाती है. इस सीरीज को आप MX Player पर एंजॉय कर सकते हैं.

ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3- ये एक सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज है, जो आपको काफी पसंद आएगी. सीरीज में अरिसु और उसागी एक बार फिर उस खतरनाक दुनिया में फंस गए हैं जहां सिर्फ दिमाग और हिम्मत ही काम आती है. एडवेंचर से भरपूर इस सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं.

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड- बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज ने बीते दिनों खूब सुर्खियां बटोरी हैं. सीरीज आपको फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई दिखाती है. इसमें नेपोटिज्म, पॉलिटिक्स और ग्लैमर की कहानी शामिल है. आप इसे Netflix पर एंजॉय कर सकते हैं.

द ट्रायल सीजन 2- काजोल स्टारर इस सीरीज का सीजन 2 भी आ गया है. सीरीज में एक बार फिर वकील नोयोनिका सेनगुप्ता (काजोल) अपने बदनाम पति और मुश्किल हालातों के बीच अपने करियर और आत्म-सम्मान के लिए लड़ती है. इस इंस्पायरिंग सीरीज को आप Jio Hotstar पर देख सकते हैं.

हाउस ऑफ गिनीज- Netflix पर मौजूद इस सीरीज की कहानी देखकर आपका माथा घूम जाएगा. सीरीज 1920 के दौर में गिनीज ब्रूअरी फैमिली के रहस्यों और विरासत की कहानी दिखाती है. इस सीरीज की कहानी आपको जरूर पसंद आएगी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

वेडनेसडे सीजन 2 पार्ट 2- Netflix पर मौजूद इस सीरीज ने अपने पहले सीजन से हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं एक बार फिर ‘नेवरमोर अकादमी' के रहस्यों की परतें खुलने वाली हैं. मिस्ट्री से भरपूर इस सीरीज की कहानी आपको काफी पसंद आएगी.

First published on: Nov 21, 2025 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.