---विज्ञापन---
Raat Akeli Hai से लेकर Thamma तक, दिसंबर में इन 7 फिल्मों-सीरीज की ओटीटी पर होगी एंट्री

December OTT Release: दिसंबर का महीना फिल्मों और वेब सीरीज के दीवानों के लिए बेहद खास और मजेदार होने वाला है. दिसंबर 2025 में कई फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं. आज आपके लिए ऐसी ही 7 फिल्में और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जो दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली हैं.

Ek Deewane Ki Deewaniyat: एक्टर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी दिसंबर में ओटीटी पर दस्तक देगी. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली ये फिल्म 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम होगी.

Ek Deewane Ki Deewaniyat: एक्टर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी दिसंबर में ओटीटी पर दस्तक देगी. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली ये फिल्म 16 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रिम होगी.

Single Salma: हुमा कुरैशी स्टारर ये मूवी एक रोम-कॉम फिल्म है, जो पिछले महीने 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसमें हुमा कुरैशी के अलावा एक्टर श्रेयस तलपड़े और सनी सिंह भी लीड रोल में हैं. अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर को रिलीज होगी.

Real Kashmir Football Club: एक्टर मानव कौल की ये वेब सीरीज एक कश्मीरी पंडित और एक कश्मीरी मुस्लिम एंटरप्रेन्योर की कहानी है, जिसमें मानव कौल के अलावा शाहिद मुश्ताक और शुभांग चतुर्वेदी भी लीड रोल में हैं. ये वेब सीरीज 9 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज होगी.

Mrs. Deshpande: माधुरी दीक्षित जल्द ही एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज के पर्दे पर वापसी कर रही है. उनकी ये वेब सीरीज इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. ये सीरीज 19 दिसंबर को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

Thamma:आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार कमाई की. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, जो 16 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर एंट्री मारेगी.