Monday, 22 December, 2025

---विज्ञापन---

Year Ender 2025: ‘छावा’ से ‘120 बहादुर’ तक, 2025 में सच्ची घटनाओं पर बनीं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस भरा दम

2025 Movies Based on True Events: साल 2025 अब अपने खत्म होने को है. ये साल बॉलीवुड के लिए काफी खास रहा. इस साल कई शानदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया. कुछ ऐसी फिल्में भी आईं, जिनकी कमाई और कहानी दर्शक कभी नहीं भूल पाएंगे. साल 2025 में ऐसी कई फिल्में भी बनीं, जो सच्ची घटनाओं पर आधरित रहीं. इन फिल्मों ने इस साल जमकर सुर्खियां बटोरीं. आज हम आपके लिए रियल लाइफ से इंस्पायर्ड 2025 की फिल्में लेकर आए हैं. लिस्ट में ‘छावा’ से लेकर ‘120 बहादुर’ तक शानदार फिल्में शामिल हैं. चलिए इन सारी फिल्मों के बारे में जानते हैं.

छावा- साल के शुरुआत में आई फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा बताती है. फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का लीड किरदार निभाया है. इसके साथ ही इसमें रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी लीड रल में दिखे थे. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

द बंगाल फाइल्स- हिंदू नरसंहार पर बनी 'द बंगाल फाइल्स' को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स और नोआखाली दंगों पर आधारित है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सिमरत कौर जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं.

120 बहादुर- 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म एक सच्ची घटना पर बनी हैं. फिल्म भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला की लड़ाई में बहादुरी दिखाते हुए शहीद हो गए वीरों की सच्ची कहानी दिखाती है. इसमें फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह का लीड किरदार निभाया है.

हक- यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जो शाह बानो बेगम केस की सच्ची कहानी से प्रेरित है.

होमबाउंड- ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म 'होमबाउंड' एक सच्ची घटना से प्रेरित है. फिल्म में दिखाई गई दो दोस्तों की कहानी रियल लाइफ दोस्तों की है, जो कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान अपने घर पहुंचने में कई सारी परेशानियों का सामना करते हैं. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक की खूब तारीफ मिली है.

केसरी चैप्टर 2- जलियांवाला बाग की आधारित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में लड़े थे. दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी.

द डिप्लोमैट- 14 मार्च 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में जॉन अब्राहम और सादिया खतीब लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी उज्मा अहमद की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जहां एक भारतीय महिला को पाकिस्तान में जबरन शादी के बाद भारतीय राजनयिक बचाकर लाते हैं. ये एक जबरदस्त पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म है.

फुले- इस फिल्म में भारत की पहली महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले और समाज सुधारक ज्योतिराव फुले की कहानी दिखाई जाती है. फिल्म में प्रतीक गांधी ने ज्योतिराव और पत्रलेखा ने सावित्रीबाई की भूमिका निभाई है. यह जोड़ा जाति भेदभाव, महिलाओं की शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह जैसे मुद्दों पर लड़ाई लड़ता है.

First published on: Dec 22, 2025 08:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.