Sunday, 23 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

2026 में आएंगी Sunny Deol की ये 5 फिल्में, एक होगी अबतक की सबसे महंगी मूवी

Sunny Deol Upcoming Movies: 80-90 के दशक से लेकर अबतक सनी देओल की शानदार फिल्में आ चुकी हैं. उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर खूब प्यार भी मिलता है. हाल ही में आई उनकी फिल्म जाट को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. आने वाले दिनों में सनी एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाले है. वहीं साल 2026 में उनकी ये 5 धाकड़ फिल्में आने को तैयार है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

बॉर्डर 2- सनी देओल की इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. ये फिल्म 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है जिसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. सनी देओल के साथ ही इस फिल्म में इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और मेधा राणा लीड रोल में दिखने वाले हैं. फिल्म 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

गबरू- इस फिल्म की रिलीज डेट 13 मार्च 2026 रखी गई है. IMDb के मुताबिक इस फिल्म में सनी देओल के साथ सिमरन, प्रीत कमानी, दर्शन जरीवाला और निशु दीक्षित भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान का कैमिया भी होगा.

इक्का- ये एक जबरदस्त एक्शन वाली होने वाली है, जिसमें सनी देओल, अक्षय खन्ना और संजीदा शेख नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा कर रहे हैं.

लाहौर 1947- राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही इस की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसमें सनी देओल के साथ प्रिटी जिंटा, शबाना आजमी, करण देओल, अली फजल और अभिमन्यु सिंह नजर आने वाले हैं.

रामायण पार्ट 1- रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण पार्ट 1 में सनी देओल हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. वहीं बताया जा रहा है कि ये अबतक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म होने वाली है. फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. इसका दूसरा पार्ट 2027 में आएगा.

First published on: Nov 21, 2025 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.