Thursday, 25 December, 2025

---विज्ञापन---

साउथ के मैदान में उतरेंगे बॉलीवुड के ये दिग्गज! 4 हसीनाओं की एंट्री ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Bollywood Stars In South Upcoming Movies: भारतीय सिनेमा में अब धीरे-धीरे बॉलीवुड और साउथ का अंतर मिटता जा रहा है. पैन-इंडिया फिल्मों के बढ़ते क्रेज की वजह से अब बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे साउथ की फिल्मों में काम करने के लिए बेताब हैं. हम आपको बॉलीवुड के उन 7 स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जो साउथ की बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे. इस लिस्ट में 4 हसीनाओं के नाम भी शामिल हैं. ये जल्द ही साउथ की मेगा-बजट फिल्मों में अपना भौकाल दिखाएंगे. आइए जानते हैं उन स्टार्स के नाम, जो साउथ की फिल्मों में दिखेंगे.

बॉबी देओल- बॉबी देओल ने साउथ फिल्म 'कंगुवा' और 'डाकू महाराज' में काम किया है. इन फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के बाद अब वह एक्टर थलापति विजय की फिल्म 'जन नेता' में एक्टिंग करते नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म को 9 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा.

तृप्ति डिमरी- 'नेशनल क्रश' तृप्ति डिमरी अब प्रभास के साथ फिल्म 'स्पिरिट' में नजर आएंगी. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में तृप्ति की एंट्री ने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है.

प्रियंका चोपड़ा- ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा एसएस राजामौली के एक बड़े प्रोजेक्ट 'वाराणसी' में नजर आएंगी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. फैंस उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन- बिग बी पहले ही 'कल्कि 2898 AD' में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल में भी नजर आएंगे. इसमें वह अहम भूमिका में दिखेंगे.

संजय दत्त- संजय दत्त प्रभास की आने वाली फिल्म 'द राजा साब' में विलेन बनेंगे. बता दें कि इस फिल्म को 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

जाह्नवी कपूर- जाह्नवी कपूर साउथ की फिल्म 'देवारा' में काम कर चुकी हैं. वहीं अब उन्हें राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' में देखा जाएगा. इसे सिनेमाघरों में 27 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा.

कियारा आडवाणी- साउथ रोमांटिक फिल्म 'टॉक्सिक- अ फेयरीटेल फोर ग्रोनअप्स' में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लीड रोल में देखा जाएगा. बता दें कि ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.

First published on: Dec 25, 2025 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.