Friday, 16 January, 2026

---विज्ञापन---

113 मिनट की इस फिल्म ने Netflix पर मचाया तहलका, मूवी की कहानी देख निकल आएंगी आंखें

सालों पुरानी इस फिल्म ने इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर तहलका मचा दिया है. लोग इसकी कहानी खूब पसंद कर रहे हैं. ये एक ऐसी क्राइम-थ्रिलर फिल्म है, जिसे देखने के बाद आपका माथा घूम जाएगा. ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. लेकिन इसकी कहानी आज भी उतनी ही दमदार है, जितना ये अपने रिलीज के वक्त थी. चलिए इस रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म के बारे में जानते हैं.

ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ न कुछ खास होता है. यहां एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं. लेकिन हाल ही में ओटीटी पर तहलका मचाने वाली इस फिल्म की तो बात ही अलग है. 2014 में रिलीज हुई ये फिल्म अचानक से Netflix पर छा गई और लोग इसे जमकर एन्जॉय भी कर रहे हैं.

जी हम बात कर रहे हैं साल 2014 की सुपरहिट क्राइम-थ्रिलर फिल्म मर्दानी की, जिसकी 1 घंटे 53 मिनट यानी 113 मिनट की कहानी ने हर किसी की रूह कंपा दी थी. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी आपको स्क्रीन छोड़ने नहीं देती. फिल्म में ऐसे-ऐसे मोड़ और ट्विस्ट है कि आप बस देखते ही रह जाएंगे.

मर्दानी में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी लीड रोल में हैं. फिल्म में रानी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाती हैं. फिल्म की असली कहानी एक अनाथ लड़की के अचानक गायब होने से शुरू होती है. इस केस को शिवानी हैंडल करती है. आगे शिवानी का सामने एक खूंखार मानव तस्कर से होता है, जो इस तरह के काले धंधे का मास्टरमाइंड है.

ऐसे में शिवानी इस पूरे मायाजाल को खत्म करने का फैसला लेती है. फिल्म के हर एक मोड़ पर आपको जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा. वहीं इसका क्लाइमेक्स देखकर आपकी आंखें निकल आएंगी. इस फिल्म ने रानी मुखर्जी को भी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है. मर्दानी ने उनके करियर में भी बड़ा योगदान दिया है.

फिल्म में लीड हीरोइन के तौर पर रानी मुखर्जी ने कमाल कर दिया था. वहीं दूसरी तरफ विलेन बनें ताहिर राज भसीन के काम को भी खूब सराहा गया. बता दें 11 साल पहले इस फिल्म के जरिए ही ताहिर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था.

अगर आप कोई शानदार थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं, तो रानी मुखर्जी की ये फिल्म आपको बेहद पसंद आएगी. खास बात ये है कि इन दिनों ये नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. दर्शक इस फिल्म की कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं.

First published on: Jan 16, 2026 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.