---विज्ञापन---
कातिल कौन? साउथ की इन फिल्मों का सस्पेंस आपके दिमाग के साथ खेलेगा! अंत देखकर चीख पड़ेंगे आप

साउथ इंडियन सिनेमा ने थ्रिलर और सस्पेंस जॉनर में सभी को पीछे छोड़ दिया है. हम आपको उन 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आईएमडीबी (IMDb) पर जबरदस्त रेटिंग मिली है. ये फिल्में केवल मार-धाड़ वाली नहीं हैं, बल्कि इनकी कहानी और स्क्रीनप्ले आपको अंत तक उलझाए रखेंगे. इनमें आपको कानूनी लड़ाई, सीरियल किलर की तलाश जैसे कई सीन मिलेंगे. ये फिल्में आपको हर मोड़ पर सस्पेंस का नया स्तर सेट करती हैं. इन फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हिंदी डबिंग के साथ भी देख सकते हैं.

एजेंट साई श्रीनिवास आत्रेय (Agent Sai Srinivasa Athreya)- यह एक प्राइवेट डिटेक्टिव की कहानी है, जो मजाक-मजाक में एक बहुत बड़े और गंभीर अपराध की गुत्थी सुलझाने निकल पड़ता है. इसका ह्यूमर और सस्पेंस कमाल का है. 8.3 की आईएमडीबी रेटिंग वाली इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

विक्रम वेधा (Vikram Vedha)- विक्रम (एक ईमानदार पुलिसवाला) और वेधा (एक खूंखार अपराधी) के बीच की यह दिमागी जंग नैतिकता और सस्पेंस की एक अनोखी कहानी पेश करती है. 8.2 की आईएमडीबी रेटिंग वाली इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार, प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

रतसासन (Ratsasan)- वहीं 'रतसासन' एक साइको किलर की तलाश पर आधारित फिल्म है, जिसे मास्टरपीस माना जाता है. इस फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है. 8.3 की आईएमडीबी रेटिंग वाली इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते है.

कैथी (Kaithi)- 'कैथी' एक रात की कहानी है, जिसमें एक पूर्व कैदी पुलिस की मदद करता है. इस फिल्म में आपको फुल-ऑन एक्शन और जबरदस्त थ्रिल देखने को मिलेगा. 8.4 की आईएमडीबी रेटिंग वाली यह फिल्म आप अमेजन प्राइन वीडियो पर देख सकते हैं.

जय भीम (Jai Bhim)- 8.6 की आईएमडीबी रेटिंग वाली यह फिल्म एक वकील (सूर्या) की कहानी है, जो एक आदिवासी व्यक्ति के लिए कानूनी लड़ाई लड़ता है. इसमें आपको सस्पेंस और कड़वे सच का बेहतरीन मेल देखने को मिलेगा. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.