Wednesday, 31 December, 2025

---विज्ञापन---

2025 की विदाई पर सस्पेंस का तड़का! साल की आखिरी रात देख डालें ये 5 फिल्में, जिनका क्लाइमेक्स आपको 2026 तक रहेगा याद

ओटीटी के दौर में सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. दमदार कहानियों के चलते अक्सर लोग लंबी वेब सीरीज देखने में घंटों बिता देते हैं, लेकिन कभी-कभी 2-3 घंटे की एक अच्छी फिल्म ऐसा रोमांच दे जाती है, जो बड़ी सीरीज भी नहीं दे पाती हैं. ऐसे में अगर आप 2025 की आखिरी रात कुछ जबरदस्त देखना चाहते हैं तो हम आपको अंत तक सोचने पर मजबूर कर देने वाली कुछ फिल्में बता रहे हैं. इन फिल्मों में आपको क्राइम से लेकर डार्क फैंटेसी तक, सब कुछ मिलेगा. अगर आप सस्पेंस के शौकीन हैं तो ये फिल्में आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं.

बदलापुर (Badlapur)- वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म डार्क थ्रिलर देखने वालों के लिए एकदम परफेक्ट है. इसमें बदले की आग को दिखाया गया है. जहां एक इंसान अपने परिवार की मौत का बदला लेने के लिए किस हद तक जा सकता है. यह फिल्म जी-5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

रहस्य (Rahasya)- आरुषि तलवार मर्डर केस से प्रेरित यह फिल्म आपको हैरान कर देगी. बता दें कि ये रियल सस्पेंस मिस्ट्री है. इसमें आपको अभिनेता केके मेनन एक सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को नेटफिलिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (Detective Byomkesh Bakshy!)- सुशांत सिंह राजपूत की यह फिल्म एक बेहतरीन मिस्ट्री-क्राइम है. इसमें 1940 के दशक के कोलकाता की पृष्ठभूमि को आधार बनाया गया है. इसकी सिनेमेटोग्राफी और सस्पेंस की परतों को जिस तरह खोला गया है, वह काफी जबरदस्त है. यह फिल्म नेटफिलिक्स पर मौजूद है.

मर्दानी (Mardaani)- रानी मुखर्जी की यह फिल्म काफी जबरदस्त है. इसमें वो एक निडर पुलिस अफस के रोल में हैं. फिल्म का सस्पेंस और मानव तस्करी के काले सच को दिखाने का तरीका आपको एक बार को सोचने पर मजबूर जरूर करेगा. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

तुम्बाड (Tumbbad)- 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में आपको डार्क फैंटेसी और मिस्ट्री का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा, जो आपको हिला कर रख देगा. लालच और पूर्वजों के श्राप की यह थ्रिलर कहानी आपको बेहद पसंद आएगी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

First published on: Dec 31, 2025 01:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.