Saturday, 27 December, 2025

---विज्ञापन---

हॉलीवुड भी मांग लेगा पानी! साउथ की ये 5 सस्पेंस फिल्में हिला देंगी आपका दिमाग, 3 तो हिंदी में YouTube पर ही मिल जाएंगी

साउथ इंडियन सिनेमा की कई फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अपनी दमदार कहानियों और लाजवाब सस्पेंस के जरिए फैंस को ये फिल्में खूब पसंद आती हैं. हालांकि हम आपको ओटीटी पर मौजूद ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनका सस्पेंस बहुत जबरदस्त है. अक्सर लोग हॉलीवुड की मर्डर मिस्ट्री या जासूसी फिल्मों की तारीफ करते हैं, लेकिन साउथ की इन 5 फिल्मों को देख आप चौंक जाएंगे. इन फिल्मों में से 3 तो आपको हिंदी में YouTube पर ही मिल जाएंगी. इनकी कहानी आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगी.

उरु: द ट्रैप (Uru)- यह एक 'सर्वाइवल थ्रिलर' फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक लेखक जो अपनी नई किताब पूरी करने के लिए एक सुनसान पहाड़ी इलाके में जाता है, लेकिन वहां उसके साथ कई रहस्यमयी घटनाएं होने लगती हैं. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

रत्सासन (Ratsasan)- साउथ की सबसे बेहतरीन साइको-थ्रिलर फिल्मों में से एक रत्सासन में भर-भरकर सस्पेंस देखने को मिलेगा. इसमें एक पुलिसवाला जो फिल्म मेकर बनना चाहता था, वो एक ऐसे कातिल का पीछा करता है, जो स्कूली बच्चियों को निशाना बनाता है. इसे आप डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब पर देख सकते हैं.

सराभम (Sarabham)- साउथ की इस फिल्म में किडनैपिंग और मर्डर देखने को मिलेगा. जहां फिल्म में अमीर बनने की चाहत में किए गए एक फर्जी किड़नैपिंग प्लान के बारे में दिखाया गया है. कहानी में मोड़ तब आता है, जब नायक को एहसास होता है कि वह खुद एक बड़ी साजिश का हिस्सा बन गया है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं.

खतरनाक पुलिसवाला (Khatarnak Policewala)- साउथ की खतरनाक पुलिसवाला भी बहुत ही जबरदस्त फिल्म है. इसमें अरुण विजय की एक्टिंग काफी शानदार रही है. बता दें कि यह फिल्म एक मेडिकल क्राइम थ्रिलर है. इस फिल्म में एक ईमानदार पुलिस अफसर जब एक लापता महिला की जांच शुरू करता है तो उसे एक ऐसे रैकेट का पता चलता है, जिसके तार बहुत ऊपर तक जुड़े होते हैं. इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार और जी5 पर देख सकते हैं.

इंटेलीजेंट खिलाड़ी (Intelligent Khiladi)- साउथ की अदिवि सेष स्टारर इस फिल्म में एक युवा एनएसए (NSA) एजेंट की कहानी दिखाई गई है, जिसे अपने ही विभाग के लोगों की हत्या की साजिश में फंसा दिया जाता है. इसमें आपको रॉ (RAW) के काम करने का तरीका और देशद्रोह के पीछे का असली चेहरा दिखाया जाएगा. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर उपलब्ध है.

First published on: Dec 27, 2025 08:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.