Thursday, 25 December, 2025

---विज्ञापन---

Netflix पर फटाफट निपटा लें ये 5 साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में, कहानी देख घूम जाएगा दिमाग

Best Psychological thriller movies on Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ खास लेकर आए हैं. 5 ऐसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में, जिनकी देखकर आपका सिर घूम जाएगा. इन फिल्मों की कहानी दर्शकों का दिमाग इस तरह घुमाती हैं कि क्लाइमेक्स देखकर आप शॉक रह जाएंगे. चलिए फटाफट इन फिल्मों के बारे में जानते हैं.

Haseen Dillruba- नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म का सस्पेंस-थ्रिल देख आपका दिमाग घूम जाएगा. फिल्म एक ऐसे महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति की हत्या के संदेह में फंसी होती है और अपनी शादी के बारे में एक दिलचस्प कहानी सुनाती है. जबकि जांच अधिकारी उसे गिरफ्तार करने के लिए सुराग तलाश रहे होते हैं.

HIT: The First Case- साल 2022 में आई इस थ्रिलर फिल्म में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं. फिल्म एक इन्वेस्टीगेशन साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसकी कहानी एक परेशान पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पेचीदा मामले को सुलझाने के लिए निकल पड़ता है. फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

Fractured- नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में कमल की मिस्ट्री देखने को मिलती है. फिल्म में गिरने से हाथ में फ्रैक्चर होने पर रे और जोआन अपनी बेटी पेरी को तुरंत पास के अस्पताल ले जाते हैं. लेकिन जब मां-बेटी दोनों गायब हो जाती हैं, तो रे उन्हें ढूंढने में जुट जाता है. ये फिल्म एक हॉस्पिटल में छिपे कई राज उजागर करती है.

Secret Obsession- नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये एक जबरदस्त साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक दर्दनाक हमले के बाद जेनिफर अपनी याददाश्त खो देती है. लेकिन धीरे-धीरे उसकी लाइफ में कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा.

The Weekend Away- ये एक जबरदस्त मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में एक लड़की अपने फ्रेंड के खोने के बाद उसका पता लगाती है. हालांकि, इस दौरान फिल्म में नए सस्पेंस का खुलासा होता है. इसमें आपको दोस्ती, यारी और धोखे की कहानी देखने को मिलेगी.

First published on: Dec 25, 2025 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.