Monday, 22 December, 2025

---विज्ञापन---

Drishyam छोड़िए इन 5 फिल्मों का सस्पेंस देख उड़ जाएंगे दिमाग के परखच्चे, पहले नहीं देखा होगा ऐसा क्लाइमेक्स!

अगर आप ओटीटी पर सस्पेंस और रोमांच से भरी फिल्में देखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी मूवीज के नाम बता रहे हैं, जिनकी कहानियां इतनी गहरी और रहस्यमयी हैं कि ये आपका दिमाग घुमा देंगी. इन मूवीज में आपको ऐसा क्लाइमेक्स मिलेगा कि आप देखकर हैरान हो जाएंगे. जब-जब आपको लगेगा कि आपने कहानी समझ ली है, तभी कुछ अलग सस्पेंस सामने आएगा. बता दें कि इन थ्रिलर फिल्मों की सबसे बड़ी खासियत इनका क्लाइमेक्स ही है, जो दर्शकों को कहानी अंत तक लगातार देखने पर मजबूर करता है.

तितली (Titli)- यह फिल्म आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी. यह बहुत ही डार्क क्राइम थ्रिलर है, जो दिल्ली के एक परिवार की कहानी है. यह लूटपाट और अपराध में शामिल है. फिल्म का मुख्य किरदार तितली होता है, जो इस माहौल से भागना चाहता है, लेकिन वह दलदल में लगातार धंसता चला जाता है.

इलेवन (11)- सही मायनों में कहें तो ये फिल्म आपके दिमाग से खेलती है. इसलिए रहस्यों से भरी कहानी देखने वालों के लिए इलेवन (11) एकदम जबरदस्त मूवी है. इस फिल्म में आपको कई ट्विस्ट मिलेंगे. इसमें आपको दिखेगा कि कभी-कभी जो हमें दिखता है वह सच नहीं होता और सच हमारी सोच से कई ज्यादा गहरा होता है.

जोसफ (Joseph)- बता दें कि यह एक मलयालम फिल्म है, जिसका हिंदी डब वर्जन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि यह एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो अनोखे तरीके से केस सुलझाता है. ऑर्गन हार्वेस्टिंग यानी अंगों की तस्करी के काले कारोबार को भी दिखाया गया है.

कहानी (Kahaani)- विद्या बालन की इस फिल्म में सस्पेंस की आपको कहीं कमी नहीं मिलेगी. यह फिल्मों सस्पेंस के नजरिए से टॉप पर रहती है. इसमें दिखाया गया है कि एक गर्भवती महिला अपने लापता पति को ढूंढ रही है. फिल्म के अंत में ऐसा राज खुलता है जो हर किसी को चौंका देता है.

हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba)- नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये फिल्म सस्पेंस से भरपूर है. इस फिल्म में जब-जब दर्शकों को लगता है कि कहानी समझ आ गई, तभी कहानी ऐसी पलटी मारती है कि हर कोई देखकर चौंक जाता है.

First published on: Dec 22, 2025 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.