Wednesday, 31 December, 2025

---विज्ञापन---

OTT पर एक्शन से भरपूर फिल्में, वीकेंड पर देख आ जाएगा मजा

Action Movies on OTT: नए साल के साथ ही वीकेंड भी पास आ रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए 5 शानदार एक्शन-पैक्ड मूवीज लेकर हैं. इन फिल्मों की कहानियां आपको बिल्कुल बोर नहीं होने देंगी और आपको खूब एंटरटेन करेंगी. एक्शन के साथ ही आपको इन फिल्मों में जबरदस्त कॉमेडी और सस्पेंस देखने को मिलेगा. चलिए जानते हैं. इन फिल्मों को आप घर बैठे एन्जाॅय कर सकते हैं.

धूम 3- इस लिस्ट में पहले नंबर पर आमिर खान स्टारर फिल्म ‘धूम 3’ है. 2013 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म में धांसू एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलता है. फिल्म में आमिर खान का डबल रोल होता है. इसके अलावा इसमें अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी लीड रोल में हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ भी शामिल हैं. ‘धूम 3’ आप Netflix पर देख सकते हैं.

आरआरआर- एक्शन से भरपूर इस फिम को देखकर आपको मजा आ जाएगा. इसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म दो ऐसे दोस्तों की कहानी दिखाती है, जो ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. फिल्म को आप जी5 और नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

पुष्पा 2: द रूल- एक्शन और क्राइम से भरपूर अल्लू अर्जुन की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म में फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन लीड में शामिल हैं.

पठान- शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ एक जबरदस्त स्पाई एक्शन फिल्म है. ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी. फिल्म में एक पाकिस्तानी जनरल, भारत में हमले करने के लिए एक निजी आतंकी संगठन को काम पर रखता है, जबकि एक भारतीय स्पाई एजेंट ‘पठान’ एक विशेष इकाई बनाने के मिशन पर है.

सिम्बा- रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म आपको आपको जी5 पर मिल जाएगी. फिल्म में एक भ्रष्ट अधिकारी, अनैतिक और दुष्ट होने के सारे फायदों का आनंद लेता है जब तक की एक जीवन बदलने वाली घटना उसे सच्चे रास्ते के लिए मजबूर नहीं करती. फिल्म की कहानी आपको बेहद पसंद आएगी.

First published on: Dec 30, 2025 10:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.