Wednesday, 31 December, 2025

---विज्ञापन---

OTT की इन 5 फिल्मों का सस्पेंस देख पसीने छूट जाएंगे, मिस्ट्री और थ्रिल का ऐसा कॉम्बिनेशन पहले कभी नहीं देखा होगा!

जब भारत में ओटीटी (OTT) की शुरुआत हुई, तो क्राइम-थ्रिलर ही वह जॉनर था, जिसने दर्शकों को टीवी से हटाकर मोबाइल स्क्रीन की ओर खींच लिया. 'सेक्रेड गेम्स' और 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज ने भारतीय दर्शकों को वह कंटेंट दिया, जो अब तक बॉलीवुड की फिल्मों में कम ही देखने को मिलता था. आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों ने जमकर देखा है. वहीं इस सीरीज में सत्ता की भूख और अपराध की दुनिया को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से पर्दे पर उतारा. अगर आप खुद को ओटीटी का बड़ा फैन कहते हैं, तो ये सीरीज आपकी 'लिस्ट' में जरूर होनी चाहिए.

आखिरी सच- अगर आप कुछ रियाल देखने के बारे में सोच रहें हैं तो आखिरी सच आपके लिए बेस्ट है. यह रियल लाइफ इंस्पायर्ड केस पर आधारित है, जो माइंड को हिला कर रख देता है. इसकी इन्वेस्टिगेशन, इमोशनल एंगल और इंटेंस थ्रिल व्यूअर को लास्ट तक जोड़े रखते हैं. इसे आप Jio Hotstar पर देख सकते हैं.

सेक्रेड गेम्स- "कभी-कभी लगता है अपुन ही भगवान है..." गणेश गायतोंडे और सरताज सिंह की यह सीरीज ओटीटी की पहली भारतीय सुपरहिट थी. इसकी डार्क थीम और सस्पेंस आज भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रहता है. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

पाताल लोक- हाथीराम चौधरी जैसे साधारण पुलिस ऑफिसर की यह कहानी समाज के तीन अलग-अलग वाले को दिखाती है. यह सीरीज इंसानी स्वभाव और अपराध की गहरी पड़ताल करती है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं.

दिल्ली क्राइम- वास्तविक घटनाओं (निर्भया केस) पर आधारित यह सीरीज एक इमोशनल और इंटेंस पुलिस प्रोसीजरल ड्रामा है. शेफाली शाह की शानदार एक्टिंग ने इस सीरीज में जान डाल दी है. अगर आप एक बार इस सीरीज को देखने बैठ गए तो लास्ट तक नहीं उठेंगे. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द फैमिली मैन- श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज बाजपेयी ने एक ऐसे जासूस का किरदार निभाया है, जो देश की सुरक्षा और अपने परिवार की जरूरतों के बीच फंसा रहता है. इसमें एक्शन के साथ कॉमेडी का भी तड़का है. इस सीरीज में जबरदस्त सस्पेंस भी है. उसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

First published on: Dec 31, 2025 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.