---विज्ञापन---
अकेले देखने की गलती मत करना! बॉलीवुड की वो 5 फिल्में, जिनमें सीरियल किलर का चेहरा देख उड़ जाएगी रातों की नींद

सिनेमा की दुनिया में 'क्राइम थ्रिलर' और सीरियल किलर्स पर आधारित फिल्मों को लोग बेहद पसंद करते हैं. ये फिल्में न केवल हमें डराती हैं, बल्कि अपराधी के मनोविज्ञान को भी बखूबी दिखाती हैं. अगर आप सस्पेंस और डर के शौकीन हैं, तो सीरियल किलर पर आधारित इन 5 बेहतरीन फिल्मों को आपको जरूर देखना चाहिए. इन फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

रमन राघव 2.0- अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1960 के दशक के सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है, जिसने मुंबई में कई लोगों की हत्याएं की थीं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'रमन' नाम के एक सनकी हत्यारे की भूमिका निभाई है, जिसे हत्या करने में एक अजीब तरह का आनंद मिलता है. फिल्म में विक्की कौशल ने एक ड्रग एडिक्ट पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है.

एक विलेन- मोहित सूरी की यह फिल्म सीरियल किलर की लिस्ट में एक इमोशनल लेकिन डरावनी कहानी पेश करती है. इस फिल्म रितेश देशमुख ने 'राकेश महाडकर' नाम के एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो अपनी पत्नी की वजह से महिलाओं से नफरत करता है. वह उन महिलाओं की हत्या करता है जो उसकी बेइज्जती करती हैं.

मर्डर 2- यह फिल्म दक्षिण कोरियाई फिल्म 'द चेजर' से प्रेरित है और बॉलीवुड की सबसे डार्क सीरियल किलर फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में प्रशांत नारायणन ने एक बेहद हिंसक और पागल हत्यारे 'धीरज' की भूमिका निभाई है, जो कॉल गर्ल्स को बुलाता है और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर देता है. इमरान हाशमी ने एक एक्स पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है, जो उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं.

कौन- 1999 में रिलीज राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म केवल 90 मिनट की है और इसमें बहुत कम पात्र हैं, लेकिन यह भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन 'साइकोलॉजिकल सीरियल किलर' फिल्म मानी जाती है. फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो घर में अकेली है और टीवी पर एक सीरियल किलर के फरार होने की खबरें चल रही हैं. तभी एक अजनबी उसके घर आता है. इसके बाद की कहानी देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

मर्दानी 2 यह फिल्म आज के दौर के मॉर्डन और बेहद चालाक सीरियल किलर को दिखाती है. इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. वह एक ऐसे अपराधी तलाश कर रही हैं, जो महिलाओं का बलात्कार और हत्या करता है, साथ ही पुलिस को भी चैलेंज देता है.