---विज्ञापन---
संडे की छुट्टी और ओटीटी का ये तड़का, 7.5+ रेटिंग वाली ये फिल्में और सीरीज देख भूल जाएंगे ऑफिस की टेंशन!

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और काम के तनाव के बीच हर कोई वीकेंड पर चिल मूड में रहना चाहता है. ऐसे में हम आपको कुछ संडे स्पेशल फिल्में/सीरीज बताएंगे. सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर से हटकर ये ऐसी फिल्में हैं, जो आपका मूड मस्त कर देंगी. इन फिल्मों को आईएमडीबी (IMDb) से 7.5 से ऊपर रेटिंग्स मिली हैं. इन कहानियों में आपको न तो भारी-भरकम ड्रामा मिलेगा और न ही बेवजह का शोर देखने को मिलेगा. इनमें बस सादगी और रिश्तों की मिठास देखने को मिलेगी. ये फिल्में आपके स्ट्रेस को कम करने का काम करेंगी.

दिल बेकरार (Dil Bekaraar) - रेटिंग 7.5- 1980 के दशक की दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज भी बहुत जबरदस्त है. इसमें आपको पुराने दिनों की याद दिलाएगी. इसमें एक न्यूज रीडर और एक पत्रकार की यह प्रेम कहानी को दिखाया गया है. यह जियो-हॉटस्टार पर मौजूद है.

प्लीज फाइंड अटैच्ड (Please Find Attached) - रेटिंग 8.2- यह एक मॉडर्न ऑफिस रोमांस सीरीज है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे साथ काम करने वाले दो लोग धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आते हैं. वीकेंड पर देखने के लिए यह जबरदस्त फिल्म है. इसे आप जियो-हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

द लंचबॉक्स (The Lunchbox) - रेटिंग 7.8- इरफान खान और निमृत कौर की यह फिल्म भी वीकेंड पर मूड फ्रेश करने के लिए बढ़िया विकप्ल है. इसमें एक गलत डिब्बे के आदान-प्रदान से कहानी शुरू होती है, जो दोस्ती और पत्रों के जरिए पनपते प्यार को दिखाती है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स/प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

खोसला का घोसला! (Khosla Ka Ghosla!) - रेटिंग 8.2- वीकेंड इंजॉय करने के लिए यह भी शानदार फिल्म है. इसमें एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी दिखाई जाती है. बता दें कि यह एक क्लासिक कॉमेडी है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने प्लॉट को कब्जे से छुड़ाने के लिए अपने बच्चों के साथ मिलकर योजना बनाता है, यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

तू है मेरा संडे (Tu Hai Mera Sunday) - रेटिंग 7.7- वीकेंड पर देखने के लिए यह जबरदस्त मूवी है. इस फिल्म में मुंबई में रहने वाले पांच दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो रविवार को फुटबॉल खेलने के लिए एक जगह ढूंढने की कोशिश करते हैं. इसमें आपको देखेगा कि कैसे दोस्ती, प्यार और शहर की भीड़भाड़ में लोग अपनी खुशी ढूंढते हैं. यह जियो-हॉटस्टार पर मौजूद है.