Friday, 26 December, 2025

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर लगा था सुपरफ्लॉप का टैग, OTT पर आते ही इन 6 फिल्मों ने लूट ली पूरी महफिल

साल 2025 बॉलीवुड के लिए काफी मिला-जुला रहा है. इस साल कई ऐसी बिग बजट फिल्में और बड़े सितारों के प्रोजेक्ट्स आए जिनसे बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की उम्मीद थी, लेकिन वे उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. हालांकि जैसे ही ये फिल्में ओटीटी पर आईं तो इन्हें देखने वालों की बाढ़ आ गई. ओटीटी पर ऑडियंस को इन फिल्मों की कहानियां काफी पसंद आईं. इन फिल्मों में आपको सस्पेंस, ड्रामा और एक्शन का जबरदस्त मेल दिखेगा. इन फिल्मों ने मोबाइल और टीवी स्क्रीन्स पर अपनी धाक जमा ली.

देवा (Deva)- शाहिद कपूर की एक्शन पैक्ड 'देवा' थिएटर में दर्शकों को खींच कर नहीं ला पाई. लेकिन जैसे ही यह ओटीटी पर आई तो इसके एक्शन और शाहिद की एक्टिंग की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई.

वॉर 2 (War 2)- ऋतिक रोशन की इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. क्लैश और हाई एक्सपेक्टेशन थिएटर में इसके खिलाफ गए. हालांकि ओटीटी पर इसकी व्यूअरशिप काफी जबरदस्त रही. लोगों ने इसे यहां बहुत पसंद किया.

कुली (Coolie)- रजनीकांत की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओटीटी पर यह भी काफी हिट रही. दर्शकों ने इस फिल्म को ओटीटी पर काफी पसंद किया.

सिकंदर (Sikandar)- सलमान खान की इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन भी उनके स्टारडम के हिसाब से फीका रहा. हालांकि ओटीटी पर आते ही ये फिल्म टॉप पर पहुंच गई थी.

इमरजेंसी (Emergency)- कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म को विवादों और सेंसर बोर्ड की वजह से देरी से रिलीज हुई. हालांकि सिनेमाघरों में इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. लेकिन जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तो लोगों ने इसे काफी संख्या में देखा.

आजाद (Azaad)- अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की इस डेब्यू वाली ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. हालांकि ओटीटी पर इसे युवाओं ने काफी पसंद किया.

First published on: Dec 26, 2025 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.