Saturday, 27 December, 2025

---विज्ञापन---

एक्शन और थ्रिलर का चखना है असली स्वाद? तो आज ही निपटा डालें ये 5 फिल्में, सस्पेंस देखकर उड़ जाएंगे होश

अगर आप जबरदस्त स्टंट्स, रोंगटे खड़े कर देने वाले फाइट सीन्स और हाई-वोल्टेज ड्रामा के शौकीन हैं तो हम आपको ओटीटी पर मौजूद ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. इन फिल्मों का कहानी इतनी जबरदस्त है कि आप चाहकर भी अपनी जगह से उठना नहीं चाहेंगे. अगर आप सस्पेंस और एक्शन का सही मेल ढूंढ रहे हैं तो ये फिल्में आपके लिए एकदम बेस्ट साबित हो सकती हैं. इनमें आपको इंटरटेनमेंट के साथ ही एक अलग अनुभव मिलेगा. आप कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन फिल्मों को देख सकते हैं.

द ओल्ड वूमन विद द नाइफ (The Old Woman With The Knife)- ओटीटी पर मौजूद यह फिल्म ङी जबरदस्त एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म में 60 साल की लीजेंडरी हिटवूमन हॉर्नक्लॉ की कहानी को दिखाया गया है. बुरी चीजों को खत्म करने की इस लेडी के पास महारथ हासिल है. इस फिल्म में आपको हर सीन ये मूवी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ट्रैप हाउस (Trap House)- यह एक मॉडर्न क्राइम-एक्शन फिल्म है, जिसमें एक पुलिस ऑफिसर और ड्रग माफिया के बीच की खतरनाक जंग देखने को मिलती है. फिल्म काफी तेजी के साथ आगे बढ़ती है और फिल्म में अलग ही लेवल का रोमांच देखने को मिलता है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

शोगन्स निंजा (Shogun's Ninja)- अगर आप क्लासिक निंजा और जापानी एक्शन फिल्मों के फैन हैं तो ये फिल्म आपके लिए बहुत ही शानदार विकल्प हो सकती है. दरअसल इस फिल्म में शानदार तलवारबाजी और पुरानी जापानी मार्शल आर्ट्स को जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है. ये आपको जिओ हॉटस्टार पर मिल जाएगी.

लोका चैप्टर 1: चंद्रा (Lokah Chapter 1)- ओटीटी पर मौजीद यह एक शानदार एक्शन-एडवेंचर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी और स्टंट्स आपको हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की याद दिलाएंगे. सर्वाइवल थ्रिलर और मार्शल आर्ट्स पसंद करने वालों के लिए तो ये बहुत ही जबरदस्त मूवी है. ये जिओ हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

द लास्ट फ्रंट (The Last Front)- यह प्रथम विश्व युद्ध (WWI) की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म एक तरह से इमोशनल एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आम किसान अपने परिवार और समुदाय को बचाने के लिए एक युद्ध नायक बन जाता है. इस फिल्म में आपको जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

First published on: Dec 27, 2025 07:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.