Wednesday, 31 December, 2025

---विज्ञापन---

‘दृश्यम 3’ से पहले OTT पर देख डालें सुपरस्टार मोहनलाल की ये 5 सुपरहिट फिल्में

Mohanlal Movies On OTT: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल जल्द ही अपनी नई फिल्म 'दृश्यम 3' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं. दर्शक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी. मोहनलाल इंडियन सिनेमा के बहुत बड़े स्टार हैं. साल 2025 में उन्हें ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड से भी नवाजा गया. अबतक उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में शानदार काम किया हैं. उनकी हर फिल्म ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. चलिए आज मोहनलाल की 5 सुपरहिट फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप घर बैठे आराम से एन्जॉय कर सकते हैं.

मंजिल विरिंजा पुक्कल (1980)- साल 1980 में आई इस फिल्म ने मोहनलाल को इंडस्ट्री में अलग ही पहचान दिलाई थी. फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाकर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. सिर्फ 7 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. मलयालम सिनेमा में आज भी दर्शक ये फिल्म काफी पसंद करते हैं. इसे आप सन एनएक्सटी, एअरटेल एक्सस्ट्रीम और जियोटीवी ओटीटी पर देख सकते हैं.

किरीदम (1989)- इस फिल्म से मोहनलाल ने तो कमाल की कर दिया. बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने वाली इस फिल्म ने मोहनलाल को नेशनल फिल्म अवॉर्ड स्पेशल मेंशन भी दिलाई. इस फिल्म से मोहनलाल को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. इस फिल्म की कहानी एक आम युवक के सपने और दुःख की है, जो पुलिस में अधिकारी बनने के सपने के साथ आगे बढ़ता है पर उसकी जिंदगी अचनाक बदल जाती है. इस फिल्म की कहानी आप अमेजॉन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

वनप्रस्थानम ( 1999)- इस फिल्म में मोहनलाल ने कैथाकली कलाकार कुंजीकुट्टन का रोल प्ले किया था जिसकी जिंदगी कला, परिवार और प्यार के बीच उलझी हुई है. इस फिल्म से मोहनलाल आज भी दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. इस फिल्म को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सराहा गया. फिल्म को 1999 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में चुना गया था. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

चित्रम (1988)- सही मायने में इस फिल्म ने मोहनलाल को सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया. मात्र 44 लाख में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 3.5‑4 करोड़ कमाकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई थी. फिल्म 300 से अधिक दिनों तक थिएटर में चली थी. इसे ओटीटी पर अमेजॉन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

भारतम (1991)- ये एक जबरदस्त म्यूजिक-ड्रामा फिल्म हैं. इसके लिए मोहनलाल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

First published on: Dec 30, 2025 08:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.