Tuesday, 11 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

De De Pyaar De 2 से पहले देख लें अजय देवगन की ये 7 फिल्में, रोमांस से गदगद हो जाएगा दिल

Ajay Devgn Movies: बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन बीत कई सालों से जबरदस्त फिल्में दे रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों को खूब पसंद भी किया जा रहा है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इससे पहले आपको उनकी ये 7 फिल्में जरूर देख लेना चाहिए.

इश्क- साल 1997 में आई इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन और आमिर खान की शानदार जोड़ी शामिल थी. फिल्म में काजोल और जूही चावला भी हैं. कॉमेडी, एक्शन और रोमांस से भरपूर अजय देवगन की ये फिल्म देखकर आपको खूब मजा आने वाला है.

प्यार तो होना ही था- इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिली थी. दोनों की ऑनस्क्रीन लव स्टोरी को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला था. इस फिल्म की कहानी भी खूब पसंद आएगी. फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया जाता है.

अतिथि तुम कब जाओगे?- अजय देवगन और परेश रावल स्टारर इस कॉमेडी फिल्म को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. फिल्म में एक बिन बुलाए मेहमान की मजेदार कहानी दखाई जाती है.

ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स- कॉमेडी से भरपूर अजय देवगन की ये ये फिल्म आपको खूब हंसाने वाली है. फिल्म में कमाल के ट्विस्ट और रोमांस देखने को मिलते हैं.

बोल बच्चन- साल 2012 में आई अजय देवगन की फिल्म बोल बच्चन भी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ही अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे. फिल्म की कहानी ने दर्शाकों को खूब आकर्षित किया था.

सन ऑफ सरदार- हाल ही इस फिल्म का सीक्वल आया था. साल 2012 में आई अजय देवगन की सन ऑफ सरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थीं. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कहानी भी आपको खूब पसंद आने वाली है.

दे दे प्यार दे- इस रोमांटिक-कॉमेडी मूवी में अजय देवगन का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था. फिल्म में अजय देवगन खुद से कई साल छोटी लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं. इस फिल्म की जबरदस्त कॉमेडी आपको खूब हंसाने वाली है. इस फिल्म में एक्ट्रेस राकुलप्रीत और तब्बू शामिल हैं.

First published on: Nov 11, 2025 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.