Tuesday, 30 December, 2025

---विज्ञापन---

Amitabh Bachchan से Aishwarya Rai तक, जानें बच्चन परिवार में कौन है कितना पढ़ा लिखा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक शानदार एक्टर हैं. लेकिन सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि उनके परिवार का हर सदस्य अक्सर ही चर्चा में बना रहता है. वहीं, आज हम अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या राय, श्वेता बच्चन, अभिषेक बच्चन सभी की एजुकेशन के बारे में जानेंगे कि कौन कितना पढ़ा लिखा है.

अमिताभ बच्चन: अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद के बॉयज हाई स्कूल और नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस में डिग्री हासिल की है.

जया बच्चन: जया बच्चन ने भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है और बाद में उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग में बीए की डिग्री हासिल की.

अभिषेक बच्चन: अभिषेक बच्चन ने दिल्ली और मुंबई से स्कूली पढ़ाई पूरी की और बाद में स्विट्जरलैंड के एग्लॉन कॉलेज में दाखिला लिया. उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी में बिजनेस प्रोग्राम में एडमिशन लिया, लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया.

ऐश्वर्या राय: अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय ने आर्य विद्या मंदिर से स्कूली शिक्षा हासिल की और जूनियर कॉलेज इन जय हिंद एंड रूपारेल से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने मुंबई के रचना संसद से आर्किटेक्ट में बैचलर्स की पढ़ाई शुरू की, लेकिन बाद में मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया और पढ़ाई छोड़ दी.

श्वेता बच्चन: वहीं, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल फेमस डून स्कूल से पढ़ाई की. बाद में उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की.

निखिल नंदा: लिस्ट में अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा का नाम भी शामिल है, जो कि एक सफल बिजनेसमैन हैं. उन्होंने देहरादून के दून स्कूल से शिक्षा हासिल की है और बाद में अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री पाई है. वह इन दिनों एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन हैं.

नव्या नवेली नंदा: अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है. वह नवेली प्रोजेक्ट की फाउंडर भी हैं.

अगस्त्य नंदा: श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा, जो कि फिल्म इक्कीस से थिएटर डेब्यू करने जा रहे हैं. वह लंदन के सेवनोक्स स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं.

आराध्या बच्चन: वहीं, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या अभी सिर्फ 14 साल की है और वह फिलहाल मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं.

First published on: Dec 30, 2025 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.