Wednesday, 22 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Amazon MX Player पर ट्रेंड हो रही ये 5 फिल्में और सीरीज, लिस्ट में चीनी और तुर्की ड्रामा शामिल

Amazon MX Player Trending Show: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी Amazon MX Player पर नई फिल्में और सीरीज आ चुकी हैं. इनसे से कुछ फिल्में और सीरीज प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड भी कर रही है. चलिए एक नजर ट्रेंडिंग लिस्ट पर डालते हैं...

Jamnapaar 2: ये ऋत्विक साहोरे की हिट वेब सीरीज 'Jamnapaar' का दूसरा सीजन है. जिसका प्रीमियर 10 अक्टूबर 2025 को हुआ था. इस सीरीज में आपको शैंकी की कहानी को आगे बढ़ते हुए दिखाई देगी.

Drishyam 2: अजय देवगन और तब्बू की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' की सीक्वल भी Amazon MX Player पर ट्रेंड हो रही है. फिल्म के सीक्वल में अजय देवगन अपने परिवार को कैसे बचाता है, ये दिखाया गया है.

Demi-Gods And Semi-Devils: ये एक चाइनिज रोमांस और फैंटेसी ड्रामा है, जिसकी कहानी तीन किरदारों क़ियाओ फेंग, डुआन यू और जुझु के इर्द-गिर्द घूमती है. यह ड्रामा एक फेमस नोवल पर बेस्ड है.

My Boss: ये भी एक चाइनीज ड्रामा है, जो ऑफिस रोमांस के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है. इस ड्रामा में दो वकीलों की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें साथ काम करते हुए प्यार हो जाता है.

Golden Boy 2: ये एक फेमस तुर्की ड्रामा 'गोल्डन बॉय' का दूसरा सीजन है. इस ड्रामा में आपको सेरिन और फेरित की जबरदस्ती की शादी और प्यार की कहानी दिखाई जाएगी. ड्रामा के पहले सीजन को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

First published on: Oct 21, 2025 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.