Tuesday, 9 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Amazon MX Player पर ट्रेंड कर रही हैं ये 6 सीरीज, लिस्ट में Turkish Drama भी शामिल

Amazon MX Player 6 Trending Series: आज डिजिटल जमाने में हर कोई टीवी से OTT पर शिफ्ट हो गया है, फिर चाहे वो ऑडियंस हो या फिर कॉन्टेंट। आज हम आपको 6 ऐसी सीरीज के बारे में बताने वाले हैं जो भारत में Amazon MX Player पर ट्रेंड कर रही हैं।

When I Fly Towards You: ये एक हाई-स्कूल रोमांटिक मैनडरिन चीनी ड्रामा है। यह ड्रामा नोवल 'शी इज अ लिटिल क्रेजी' पर आधारित है। 24 एपिसोड के साथ MX Player पर ये ड्रामा टॉप ट्रेंड कर रहा है।

Miracle: ये फैंटसी और रोमांटिक सीरीज एक तुर्की ड्रामा है। जिसकी कहानी एक यंग डॉक्टर के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। 197 एपिसोड के साथ ये ड्रामा MX Player पर ट्रेंड कर रहा है।

Demi-Gods And Semi-Devils: ये एक फैंटसी और पीरियोडिक चीनी वॉर ड्रामा है। जिसकी कहानी कियाओ फेंग, डुआन यू और जुझु के इर्द-गिर्द घूमती है। यह ड्रामा 50 एपिसोड के साथ प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है।

Bhaukaal: बॉलीवुड एक्टर मोहित रैना की मोस्ट पॉपुलर सीरीज 'भौकाल' भी MX Player की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। ये वेब सीरीज सच्ची घटना पर आधारित हैं।

My Neighbour Can't Sleep: इस सीरीज की कहानी एक ऐसे पियानिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नींद न आने की बीमारी होती है। फिर एक दिन उनकी मुलाकात एक नोवलिस्ट से होती है।

Sena: फेमस टीवी एक्टर विक्रम सिंह चौहान की ये सीरीज 15 अगस्त के आस-पास प्रीमियर हुई थी। इसके बाद भी ये सीरीज अभी तक ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है।

First published on: Sep 08, 2025 02:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.