---विज्ञापन---
‘धुरंधर 2’ से पहले ओटीटी पर देखिए ये 6 धमाकेदार स्पाई थ्रिलर फिल्में, सस्पेंस है बेहद खतरनाक

5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. 'उरी' फेम आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने स्पाई-थ्रिलर जॉनर के प्रति दर्शकों का क्रेज फिर से बढ़ा दिया है. इस फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है. ऐसे में अगर आपको 'धुरंधर' में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना का माइंड-गेम पसंद आया है और इसके दूसरे पार्ट के रिलीज होने से पहले ही ऐसी कुछ फिल्में देखना चाहते हैं तो ये 6 मूवीज आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं. जासूसी और एक्शन के मामले में ये फिल्में जबरदस्त हैं.

बेबी (Baby)- अक्षय कुमार और नीरज पांडे की यह जोड़ी स्पाई जॉनर में मास्टर मानी जाती है. आतंकवाद के खिलाफ एक सीक्रेट ऑपरेशन की यह कहानी बेहद सस्पेंस से भरी है. इसे आप जियो हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

वॉर (War)- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म अपने एक्शन सीक्वेंस और जबरदस्त ट्विस्ट के लिए जानी जाती है. इसमें गुरु और चेले के बीच की स्पाई जंग रोंगटे खड़े कर देती है. इस फिल्म के दोनों पार्ट्स को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

राजी (Raazi)- आलिया भट्ट की यह फिल्म दिखाती है कि एक जासूस बनने के लिए केवल ताकत नहीं, बल्कि अडिग इरादों की जरूरत होती है. यह 1971 के युद्ध के दौरान एक कश्मीरी लड़की के पाकिस्तानी सेना की जासूसी करने की कहानी है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर मौजूद है.

मद्रास कैफे (Madras Cafe)- जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म श्रीलंका के गृहयुद्ध और राजीव गांधी हत्याकांड जैसी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. यह एक गंभीर और यथार्थवादी (Realistic) स्पाई थ्रिलर है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.

एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)- सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे सफल स्पाई फिल्मों में से एक है. इसमें एक जासूस के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के संघर्ष को दिखाया गया है. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

पठान (Pathaan)- शाहरुख खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने स्पाई यूनिवर्स की नींव को मजबूत किया. इसमें एक रॉ एजेंट और एक आतंकी संगठन के बीच की जंग को बेहद भव्य स्तर पर दिखाया गया है. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.