---विज्ञापन---
Allu Arjun की ये 6 धमाकेदार फिल्में ओटीटी पर मचा रहीं तहलका, एक्शन का ऐसा तड़का कहीं नहीं मिलेगा!

Allu Arjun 6 Action Packed Films: तेलुगु फिल्मों के आइकॉनिक स्टार अल्लु अर्जुन इस समय अपने साथ हुई घटना को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले अल्लु अर्जुन हमेशा अपनी फिल्मों से ऑडियंस का दिल जीतते हैं. आज हम आपके लिए अल्लु अर्जुन की 6 ऐसी धमाकेदार फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके ऑफिस की थकान पूरी तरह से गायब हो जाएगी.

Ala Vaikunthapurramuloo: साल 2020 में आई अल्लु अर्जुन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इसके बाद इस फिल्म को हिंदी में इसी नाम के साथ प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया.

Sarrainodu: अल्लु अर्जुन की ये फिल्म भी एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा है. जिसमें अल्लू अर्जुन एक्ट्रेस आधी पिनिसेट्टी और रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करते दिखाई दिए. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Lucky The Racer: साल 2014 में रिलीज हुई अल्लु अर्जुन की इस फिल्म में दो भाइयों के बीच उस प्यार को दिखाया गया है, जो लड़ाई और झगड़े के पर्दे के पीछे छिप जाता है. इसे भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

Son Of Satyamurthy: अल्लु अर्जुन की इस फिल्म में पिता-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है. जहां अल्लु अर्जुन अपने पिता के सम्मान के लिए सारी दुनिया से लड़ जाता है.

Iddarammayilatho: साल 2013 में आई अल्लु अर्जुन की ये फिल्म रोमांटिक एक्शन थ्रिलर मूवी है. पुरी जगन्नाध के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ अमला पॉल, कैथरीन ट्रेसा और शावर अली लीड रोल में हैं.

Bunny: ये अल्लू अर्जुन की पहली हिट फिल्म है, जिसमें उन्होंने गौरी मुंजल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए शानदार एक्टिंग की. इस फिल्म को भी आप यूट्यूब पर हिंदी में देख सकते हैं.

DJ: अल्लु अर्जुन की ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी, जो एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. हरीश शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अल्लु अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े, राव रमेश, सुब्बाराजू, मुरली शर्मा और वेनेला किशोर लीड रोल में हैं. इसे आप यूट्यूब पर हिंदी में एंजॉय कर सकते हैं.