Thursday, 15 January, 2026

---विज्ञापन---

एडल्ट कॉमेडी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक, 16 जनवरी को OTT पर आ रहीं ये शानदार 5 फिल्में

ओटीटी पर हर हफ्ते कुछ खास होता है. इस हफ्ते भी यहां शानदार फिल्में रिलीज हो रही हैं. एक्शन, थ्रिल और कॉमेडी से भरपूर इन फिल्मों की कहानी देखकर आपको खूब मजा आने वाला है. अगर आप इस हफ्ते घर बैठे कुछ मजेदार और दिलचस्प देखना चाहते हैं, तो ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में बिल्कुल न मिस करें. आने वाले शुक्रवार यानी कि 16 जनवरी को ओटीटी पर शानदार फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें एडल्ट कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 भी शामिल है. चलिए फटाफट जानते हैं.

मस्ती 4- एडल्ट कॉमेडी मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त ‘मस्ती 4’ अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है. फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की जबरदस्त जोड़ी देखने को मिलती है. इस फिल्म की कहानी देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

अगर आप वीकेंड पर कुछ मजेदार और दिलचस्प देखने का सोच रहे हैं, तो ये फिल्म एक बार जरूर देख लें. इसकी कहानी कभी हंसाती है तो कभी कनफ्यूज करती है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर 16 जनवरी से देख सकते हैं.

द रिप- ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मैट डेमन और बेन एफ्लेक लीड रोल में हैं. सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्म एक एलीट मियामी नारकोटिक्स टीम के सदस्यों की कहानी है जो एक जर्जर कार्टेल ठिकाने पर एक रूटीन ऑपरेशन के दौरान लाखों डॉलर नकद बरामद करते हैं. इसके आगे की कहानी बड़ी दिलचस्प है, जिसे आप 16 जनवरी से Netflix पर देख सकते हैं.

भा भा बा- ये फिल्म एक रहस्यमई आम आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहा है और केरल के मुख्यमंत्री की किडनैपिंग की प्लानिंग बनाता है. उसके साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेने की आग के साथ-साथ वो व्यक्ति जनता की शिकायतों को दूर करने का नाटक करता है. आगे की कहानी लाजवाब है, जिसे आपको Zee5 पर देख लेना चाहिए. ये एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलीप, विनीत श्रीनिवासन और मोहनलाल जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

120 बहादुर- 9फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘120 बहादुर’ एक वॉर ड्रामा मूवी है, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई को दिखाता है. फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाया है. इसकी कहानी 13वीं कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़ी वीरता से 3,000 चीनी सैनिकों का सामना करते हैं. इसे आप Amazon Prime Video पर देख हैं.

कलमकावल- कलमकावल एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक जटिल मामले की जांच कर रहा है, जिसमें एक साइकोपैथ शामिल है जो शादी के बहाने कमजोर महिलाओं को निशाना बनाता है. फिल्म में ममूटी और विनायकान लीड रोल में हैं. इसे आप SonyLIV पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 15, 2026 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.