---विज्ञापन---

‘जना नायकन से द राजा साब तक’, January 2026 में साउथ फिल्मों का सिनेमाघरों में होगा धमाल

साल 2026 शुरू हो चुका है और इस साल भी कई फिल्में और सीरिज रिलीज होने वाली है. साउथ सिनेमा की कई शानदार मूवीज जनवरी 2026 में दस्तक देंगी. इस लिस्ट में द राजा साब से लेकर विजय थलपित की आखिरी मूवी जन नायकन भी शामिल है. तो चलिए एक बार नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो जनवरी महीने में रिलीज होंगी.

जना नायकन: जना नायकन थलपति विजय की आखिरी फिल्म है, जो कि सिनेमाघरों में 9 जनवरी 2026 को दस्तक देगी. इस फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, प्रियामणि जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं.

चथा पचा: द रिंग ऑफ राउडीज: चथा पचा: द रिंग ऑफ राउडीज, 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन अद्वैथ नायर ने किया है और इसमें रोशन मैथ्यू, अर्जुन अशोकन, विशाक नायर, इशान शौकत, सिद्दीकी, लक्ष्मी मेनन, रफी जैसे एक्टर नजर आने वाले है. मूवी में ममूटी एक कैमियो रोल करते हुए दिखेंगे.

नारी नारी नदुमा मुरारी: नारी नारी नदुमा मुरारी, एक कॉमेडी ड्रामा है, जो कि 14 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.फिल्म में शरवानंद, संयुक्ता, साक्षी वैद्य और श्री विष्णु लीड रोल में दिखेंगे.

भरथ महासयूलकु विग्न्यपति: भरथ महासयूलकु विग्न्यपति फिल्म, एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो दो महिलाओं के बीच फंस जाता है. यह फिल्म 13 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

परसक्ति स्निपेट: परसक्ति स्निपेट, फिल्म 10 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी 1960 के दशक में सेट की गई है. फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रवि मोहन, अथर्व मुरली, देव रामनाथ, पृथ्वी राजन, गुरु सोमसुंदरम, बेसिल जोसेफ जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं.

अनागनगा ओका राजू: अनागनगा ओका राजू एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है. यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में नवीन पॉलिशेट्टी और मीनाक्षी चौधरी लीड रोल में हैं.

वलाथु वशथे कल्लन: वलाथु वशथे कल्लन एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो कि 30 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में बीजू मेनन, जोजू जॉर्ज, लेना, केआर गोकुल, इरशाद अली, वैष्णवी राज, निरंजना अनूप और श्यामाप्रसाद नजर आएंगे.

'माना शंकरा वर प्रसाद गारू: 'माना शंकरा वर प्रसाद गारू' एक कॉमेडी-एक्शन फिल्म है, जो कि 12 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में चिरंजीवी, नयनतारा, कैथरीन ट्रेसा, वीटीवी गणेश, वेंकटेश दग्गुबाती नजर आने वाले हैं.

द राजा साब: प्रभास स्टारर फिल्म द राजा साब सिनेमाघरों में 9 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, बोमन ईरानी, ​​ज़रीना वहाब,जैसे कलाकार नजर आएंगे.

First published on: Jan 03, 2026 02:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.