Friday, 26 December, 2025

---विज्ञापन---

Romantic Movies in 2026: 2026 में धमाल मचाएंगी ये 7 रोमांटिक फिल्में, बुकिंग के लिए अभी से नोट कर लें रिलीज डेट

Upcoming Romantic Films In 2026: साल 2026 की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के काफी खास रहने वाला है. हर बार की तरह इस साल भी तमाम मूवीज सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. वहीं, आज हम बॉलीवुड की उन रोमांटिक मूवीज के बारे में बात करेंगे जो कि 2026 में रिलीज होंगी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

आवारापन 2: साल 2026 की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्मों में सबसे पहला नाम इमरान हाशमी की मूवी ‘आवारापन 2’ है, जो कि आवारापन की सीक्वल है. इस फिल्म का डायरेक्शन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं और यह 3 अप्रैल 2026 को

चांद मेरा दिल: धर्मा प्रोडक्शंस में बनने वाली रोमांटिक मूवी ‘चांद मेरा दिल’ भी अगले साल रिलीज होगी. इस मूवी में अनन्या पांडे और लक्ष्य अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म का डायरेक्शन विवेक सोनी ने किया है और यह मूवी 10 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.

तू मेरी जिंदगी है: कार्तिक आर्यन रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ‘तू मेरी जिंदगी है’ भी 2026 में रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं. इस मूवी में कार्तिक के अपोजिट श्रीलीला दिखाई देंगी. फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

है जवानी तो इश्क होना है: ‘है जवानी तो इश्क होना है’,फिल्म में वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया है और यह मूवी 5 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

टॉक्स ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स: लिस्ट में कियारा आडवाणी और यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्स ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स’ भी शामिल है. यह मूवी 12 मार्च 2026 को रिलीज होगी.

सिला: हर्षवर्धन राणे एक दीवाने की दीवानियत के बाद एक और रोमांटिक मूवी में दिखेंगे. एक्टर फिल्म ‘सिला’ में नजर आएंगे और इसमें उनके साथ सादिया खतीब दिखाई देंगी. वहीं, करणवीर मेहरा विलेन के रोल में नजर आएंगे. यह मूवी भी 2026 में रिलीज होगी.

‘लाइकी लाइका: 2026 में राशा थडानी की रोमांटिक फिल्म ‘लाइकी लाइका’ भी आएगी. इस फिल्म में मुंज्या एक्टर अभय वर्मा दिखाई देंगे. यह मूवी भी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

First published on: Dec 26, 2025 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.