---विज्ञापन---
Deva: 6 कारण जो Shahid Kapoor की मूवी को बना सकते हैं सुपरहिट

Shahid Kapoor Deva Movie: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की एक्शन पैक्ड मूवी 'देवा' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे ऑडिंयस ने खूब पसंद किया। शाहिद को 'माफिया' अंदाज में देख फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। आइए आपको हम उन 6 कारण के बारे में बताते हैं जो मूवी हो सुपरहिट करा सकते हैं।

शाहिद कपूर इस मूवी में फियरलेस पुलिस बनकर धांसू एक्शन करते नजर आ रहे हैं। शाहिद के इस किरदार ने फैंस को मूवी देखने के लिए और ज्यादा एक्साइट कर दिया है।

मूवी का 'भसड़ मचा' गाना फिल्म रिलीज होने से पहले ही हिट हो गया है। शाहिद ने इस गाने में कातिल डांस मूव्स किए हैं। वहीं मूवी का पहला गाना ही इतना धमाकेदार है तो मूवी का म्यूजिक भी धांसू होने वाला है।

इसका तीसरा कारण मूवी के शानदार डायलॉग्स हैं। ट्रेलर में ही शाहिद के डायलॉग्स ने धूम मचा दी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मूवी में और भी बेहतरीन डायलॉग्स देखने को मिलने वाले हैं।

मलयालम सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोशन एन्ड्रूज ने अपने विजनरी डायरेक्शन से मूवी में जान डाल दी है। रोशन अपने दमदार विजुअल्स के लिए जाने जाते हैं। वहीं मूवी में भी ये सब देखने को मिलने वाला है।

शाहिद कपूर 'कबीर सिंह' के बाद एक बार फिर मैसी अवतार में नजर आ रहे हैं। जब-जब शाहिद मैसी अवतार में आए हैं तब-तब मूवी सिनेमाघरों में हिट रही है। फैंस उन्हें ऐसे अवतार में ज्यादा देखना पसंद करते हैं।

फिल्म 'देवा' सिनेमाघरों में 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस दौरान दो हफ्ते तक कोई दूसरी मूवी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। इसका भी शाहिद की मूवी को फायदा मिलने वाला है।