---विज्ञापन---
2025 में रिलीज हुई थी इन 5 स्टारकिड्स की फिल्में, कोई हुआ हिट तो कोई सुपरफ्लॉप

5 Star Kids Who Made Bollywood Debut in 2025: साल 2025 को समाप्त होने में महज 4 दिन बचे हैं. ये साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा है. इस साल कई स्टार किड्स भी लॉन्च किए गए हैं. हालांकि कुछ स्टार किड इंडस्ट्री के हिट कलाकार बनकर उभरे, तो वहीं कुछ अपनी खराब एक्टिंग और लुक्स को लेकर भी बुरी तरह से ट्रोलर्स के निशाने पर बने रहे है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में कि इस साल कौन-कौन से स्टार किड ने अपना डेब्यू किया था.

अहान पांडे: सबसे पहले हम बात करेंगे चंकी पांडे के भाई के बेटे अहान पांडे की. उन्होंने सैयारा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उनके साथ अनीत पड्डा नजर आईं. यह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही. लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आई. यहां तक कि लोगों में इस मूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 580 करोड़ तक का कलेक्शन किया था. इस मूवी से अहान पांडे रातों रात स्टार बन गए.

राशा थडानी: साल 2025 में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने फिल्म आजाद से डेब्यू किया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन राशा की एक्टिंग और उनके डांस नंबर की लोगों ने खूब तारीफ की.

अमन देवगन: अमन देवगन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. दरअसल, अमन राशा के साथ फिल्म आजाद में ही नजर आए थे और यह मूवी फ्लॉप रही थी. राशा की तरह अमन की एक्टिंग भी लोगों को पसंद आई, पर फिल्म की कहानी के चलते यह फ्लॉप रही.

इब्राहिम अली खान: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने ऐसे तो थिएटर डेब्यू फिल्म सरजमीन से किया है. इस मूवी में वह काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ दिखे थे. हालांकि उसके बाद भी फिल्म फ्लॉप रही. इसके अलावा उनकी एक और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जो कि है नादानियां. इस मूवी में वह अपनी खराब एक्टिंग को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुए थे.

शनाया कपूर: लिस्ट में आखिरी नाम शनाया कपूर का है, जो कि संजय कपूर की बेटी हैं. शनाया ने "आंखों की गुस्ताखियां" से डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.