---विज्ञापन---
UP के माफियाओं पर बनी हैं ये 5 सबसे खतरनाक सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज, हर मोड़ पर मिलेगा सिर्फ खतरा!

उत्तर प्रदेश की राजनीति और अपराध का गठजोड़ हमेशा से ही फिल्म मेकर्स के लिए एक दिलचस्प विषय रहा है. जहां ओटीटी पर मौजूद कई वेब सीरीज ने यूपी के उन बाहुबलियों और गैंगस्टर्स की कहानियों को पर्दे पर उतारा है, जिनका कभी पूरे राज्य में खौफ हुआ करता था. इन सीरीज में बदले की आग, वर्चस्व की लड़ाई और सत्ता के संरक्षण में फलता-फूलता अपराध दिखाया गया है. ये कहानियां न केवल ऑडियंस को रोमांचित करती हैं, बल्कि यूपी के उस दौर की हकीकत से भी रूबरू कराती हैं.

रंगबाज (Rangbaaz - Season 1)- यह सीरीज गोरखपुर के कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला की जिंदगी पर आधारित बताई जाती है. इस सीरीज में आपको अपराध और राजनीती का खेल देखने को मिलेगा. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.

जौनपुर ((Jaunpur)- ओटीटी प्लेटफॉर्म Watcho पर मौजूद ये सीरीज काफी जबरदस्त है. इस सीरीज में पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की कहानी को दिखाया गया है. माफियाओं पर बनी इस सीरीज की कहानी देखने लायक है.

भौकाल (Bhaukaal)- यह सीरीज मुजफ्फरनगर के अपराध जगत को दिखाती है. इस सीरीज की कहानी असली आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के साहसी कारनामों से प्रेरित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे पुलिस ने खूंखार गैंग्स का सफाया किया. ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है.

पाताल लोक (Paatal Lok)- इस सीरीज की कई कड़ियां और अपराधी पात्र उत्तर प्रदेश के अंडरवर्ल्ड और वहां के राजनीतिक संरक्षण से प्रेरित दिखाई देते हैं. यह अपराध के साथ-साथ जातिगत और सामाजिक सच्चाई को भी गहराई से दिखाती है. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

रक्तांचल (Raktanchal)- यह सीरीज 80 के दशक के पूर्वांचल के गैंगवार पर आधारित है. इस सीरीज में वसीम खान और विजय सिंह के बीच की जंग को दिखाया गया है, जो काफी हद तक मुख्तार अंसारी से जुड़ी हुई बताई जाती है. इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.