---विज्ञापन---
OTT पर मौजूद 5 सबसे खतरनाक क्राइम-थ्रिलर फिल्में; लिस्ट में अमिताभ और सनी देओल की मूवी टॉप पर!

ओटीटी पर ऐसी 5 फिल्में मौजूद हैं, जो आपको अंत तक अपनी जगह से उठने नहीं देंगी. इनमें अमिताभ बच्चन की 'वजीर' और सनी देओल की 'चुप' जैसा बॉलीवुड तड़का है. इसके साथ ही चियान विक्रम की 'कोबरा' सहित कई जबरदस्त फिल्में शामिल हैं. ये फिल्में केवल मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि चौंकाने वाले ट्विस्ट के लिए भी जानी जाती हैं. अगर आप हाई-ऑक्टेन एक्शन और क्राइम मिस्ट्री के शौकीन हैं, तो ये फिल्में आपके लिए एकदम बेस्ट साबित हो सकती हैं. ये फिल्में SonyLIV पर मौजूद हैं.

सैल्यूट (Salute)- दुलकर सलमान स्टारर यह फिल्म एक पुलिस ऑफिसर के निजी संघर्ष और एक अनसुलझे मर्डर केस की सच्चाई तक पहुंचने की कहानी है. फिल्म बहुत ही रियलिस्टिक और इंटेंस है.

चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup)- सनी देओल और दुलकर सलमान की यह फिल्म एक अनोखा रिवेंज ड्रामा है. इसमें एक ऐसे कातिल की कहानी बताई गई है, जो फिल्म क्रिटिक्स को अपना निशाना बनाता है. यह जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए.

आरआरआर (RRR)- एसएस राजामौली की यह ऐतिहासिक फिल्म वैसे तो एक्शन और ड्रामा के लिए जानी जाती है, लेकिन आपको इसके अंडरकवर मिशन और सस्पेंस थ्रिलर एलिमेंट्स भी काफी पसंद आएंगे. जूनियर एनटीआर और राम चरण का मुकाबला रोंगटे खड़े कर देता है.

कोबरा (Cobra)- चियान विक्रम की यह फिल्म एक गणितीय जीनियस (Mathematical Genius) की कहानी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि वह दुनिया भर में हत्याएं करने के लिए भेष बदलता है. विक्रम के अलग-अलग लुक्स और फिल्म का थ्रिलर फैक्टर आपको काफी पसंद आएगा.

वजीर (Wazir)- अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की यह फिल्म बहुत शानदार है. इस फिल्म में शतरंज के खेल और एक गहरे राज की कहानी दिखाई गई है. फिल्म का सस्पेंस और बिग बी की दमदार एक्टिंग आपको अपनी सीट से उठने नहीं देगी.