Monday, 29 December, 2025

---विज्ञापन---

दिमाग घुमा देने वाली 5 बेस्ट साउथ फिल्में, क्राइम, सस्पेंस, और थ्रिल से भरपूर

Best South Movies: आजकल साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर का काफी क्रेज हैं. महाराजा और सुपर डीलक्स जैसी फिल्मों की कहानियों ने दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. ऐसे में हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद 7 सबसे धांसू साउथ फिल्में लेकर आए हैं, जिनकी कहानियां देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा. इन फिल्मों के एक-एक फ्रेम में सस्पेंस और थ्रिल भरा हुआ है और इनका चौंकाने वाला अंत देखकर तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

Maharaja- साल 2024 में आई फिल्म महाराजा का क्लाइमेक्स देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा. फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति लीड रोल में हैं. इसका की कहानी कुछ ऐसे शुरू होती है, जो अंत तक आपको स्क्रीन छोड़ने नहीं देगी. फिल्म में विजय सेतुपति के साथ ही अनुराग कश्यप, सच्चा नामीदास, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, अभिरामी गोपीकुमार, अरुलदोस, मुनीशकांत, मणिकंदन, सिंगमपुली और भारतीराजा भी शामिल हैं. इसमें एक नाई पुलिस को बताता है कि उसके घर में चोरी होने के बाद उसकी लोहे की डस्टबिन लक्ष्मी गायब हो गई है, लेकिन पुलिस को उसके असली इरादों पर संदेह होने लगता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Turbo- एक्शन और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार ममूटी लीड रोल में हैं. ये साल 2024 की जबरदस्त मलयालम फिल्म है. फिल्म में ममूटी के साथ ही राज बी. शेट्टी, कबीर दूहन सिंह, सुनील, शबरीश वर्मा, अंजना जयप्रकाश, निरंजना अनूप, बिंदू पणिक्कर, दिलेश पोथन और जॉनी एंटनी भी शामिल हैं. इस फिल्म का एक्शन आपको खूब पसंद आने वाला है. इसे आप SonyLiv पर देख सकते हैं.

Thalavan- साल 2024 में आई ‘थलावन’ एक जबरदास्त मलयालम एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में बीजू मेनन और आसिफ अली लीड रोल में हैं. फिल्म दो ऐसे ऑफिसर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके बीच पहले बिल्कुल नहीं बनती. वहीं बाद में एक केस सॉल्व करने के लिए दोनों को हाथ मिलाना पड़ता है.

Bougainvillea- ये एक जबरदस्त साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इसे आप SonyLiv पर देख सकते हैं. मलयालम भाषा में मौजूद इस फिल्म की कहानी जबरदस्त है. फिल्म की कहानी रॉयस और रीथू नाम के पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी खुशियां तब छिन जाती हैं जब रीथू अपनी याददाश्त खो देती है और एक क्राइम केस में फंस जाती है.

Rekhachithram- ये फिल्म साल 2025 में रिलीज हुई है. ये एक जबरदस्त मलयालम मिस्ट्री-क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLiv पर देख सकते हैं. फिल्म ‘रेखाचित्रम’ में आसिफ अली और अनस्वरा राजन के साथ मनोज के. जयन, सिद्दीकी, जगदीश, साईकुमार, हरिश्री अशोकन और इंद्रांस शामिल हैं. फिल्म में 30 साल पुराने मर्डर-मिस्ट्री से जुड़े कई सारे राज सामने आते हैं.

First published on: Dec 29, 2025 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.