Thursday, 1 January, 2026

---विज्ञापन---

Hollywood Films Banned In India: भारत में बैन हैं ये विदेशी फिल्में, लेकिन OTT पर करें एंजॉय

हॉलीवुड की तमाम ऐसी फिल्में है, जो कि भारत में बैन हैं. ये फिल्में अश्लीलता, हद से ज्यादा मार-धाड़ और कई चीजों को लेकर इन्हें देश भर में बैन किया गया है. हालांकि ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे: फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे, मोस्ट पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों में से एक है. हालांकि यह भारत में बैन है. इसे हद से ज्यादा एडल्ट सीन के कारण बैन कर दिया गया था. लेकिन इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

द दा विंसी कोड: फिल्म द दा विंसी कोड साल 2006 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में ईसाई धर्म का अपमान दिखाया गया है, जिसके कारण इसे भारत में बैन कर दिया गया था. हालांकि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम: 1984 में रिलीज हुई फिल्म इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को गलत ढंग से पेश किया गया है, इसलिए इसे भारत में बैन किया गया है. यह मूवी जी5 पर देख सकते हैं.

द ह्यूमन सेंटीपीड: द ह्यूमन सेंटीपीड को भी भारत में हद से ज्यादा हिंसा और एडल्ट सीन्स के कारण बैन किया गया था. इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देखें.

आई स्पिट ऑन योर ग्रेव: आई स्पिट ऑन योर ग्रेव फिल्म में एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है. इस मूवी में भी हद से ज्यादा हिंसक सीन दिखाए गए हैं. इसे अमेजॉन प्राइम पर देखें.

First published on: Jan 01, 2026 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.