मुंबई। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी की पॉपुलर बहू है, जो ‘कभी शक्ति एहसास की’ में ‘किन्नर बहू’ बनकर आई हैं, तो कभी ‘बिग बॉस’ में अपनी दमदार पर्सनैलिटी दिखाती नजर आई हैं। दोनो जगह ही उनके अंदाज का तोड़ नहीं है। रुबीना कुछ समय पहले से ही एक फैशन क्वीन बनकर उभरी हैं, जिन्हें फैंस ‘लेडी बॉस’ कहकर भी बुलाते हैं। एक्ट्रेस के स्वभाव को भी फैंस खूब सराहते हुए दिखाई देते हैं।
और पढ़िए – Photos: ट्रेडिशनल लुक में उर्वशी रौतेला लगीं बला की खूबसूरत, सूट में जीता फैंस का दिल
बता दें कि रुबीना ने अपनी फोटोज इंस्टा हैंडल से शेयर की है, जिन्हें देख फैंस भी पहाड़ों का लुत्फ उठाने लगे हैं।
लुक्स की बात करें तो एक्ट्रेस ने पीच कलर का सूट कैरी किया है, जिसका दुपट्टा वो जगह-जगह लहराती दिख रही हैं।
इसी के साथ अदाकारा ने बालों का बन बनाया है और लाइट मेकअप के साथ ब्लैक बिंदी भी लगाई है, जो उन्हें पहाड़ी सुंदरी वाला लुक दे रही हैं।
फैंस को बता दें कि रुबीना मूल रूप से हिमाचल की रहने वाली हैं, इसलिए जब भी वो काम से फ्री होती हैं, तो अपने होम टाउन जाकर फैमिली के साथ एंजॉय करती हैं।
हिमाचल की हसीन वादियों में एक्ट्रेस की खूबसूरती ज्यादा निखर के आ रही है, यहीं नहीं इस तस्वीरों में वो काफी खुश भी दिखाई दे रही हैं।
आगे बताते चलें कि रुबीना ने कभी पेड़ से टिक कर फोटो क्लिक कराई, तो कभी अपनी मां के साथ पिक्चर कराती नजर आईं, जिस वजह से उनके फैंस को तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें